दो युवक सेक्स के लिए अपनी बीवीयों की अदला-बदली करते थे. भरी पंचायत के सामने गांव के ही एक युवक ने इस मामले को उठा दिया.
लिहाजा दोनों युवकों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया. दोनों गुजरात जाकर रहने लगे. लेकिन बदले की भावना उनके मन में बढ़ने लगी थी.
उन दोनों युवकों ने शुक्रवार रात उनकी पोल खोलने वाले युवक पर हमला कर दिया. युवक जख्मी हो गया और उसके एक दोस्त की इस हमले में मौत हो गई. घटना मध्य प्रदेश के अलिराजपुर जिले की है.
टीओआई के अनुसार, रमेश और जगत पड़ोस के गांव से राम में एक समारोह से लौट रहे थे. तभी राम सिंह और के राम सिंह ने अपने एक साथी के साथ उन दोनों पर तीर से हमला कर दिया.
तीर लगने से रमेश की मौत हो गई और जगत को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस तीनों हमलावरों की तलाश कर रही है.
एसपी अखिलेश झा ने बताया कि जगत उन लोगों के निशाने पर था. कुछ महीने पहले उसने राम सिंह और केराम सिंह की करतूत पंचायत के सामने उजागर कर दी थी. जिसके बाद पंचायत ने दोनों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया.
इसके बाद वे गुजरात चले गए. तीन दिन पहले ही वे दोनों गांव लौटे और बदला लेने की ठानी. पुलिस तीन हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर ली है.