-कमल पन्त||
दिल्ली आज तक के रिपोर्टर लक्ष्मी नगर के क्षेत्र के कुछ तथाकथित जागरूक नागरिको के पास पहुंचे कैमरा सैट किया, उन ख़ास आम आदमियों को कुर्सियों पर बैठाया. फिर आम आदमियों के बीच की बात शुरू हुई, जिसे शाम को टी वी पर मैंने भी देखा. मुझे याद है उनमे से एक को मैंने मादीपुर में देखा था. भाजपा के कैलाश सांखला के चुनाव प्रचार में. रिपोर्टर ने जब माईक उस आम आदमी के मुह पर लगाया. तो वह बोला कि “ये हमें बेवकूफ बना रहे हैं. हमने आम आदमी को चुना ताकि ये हमारी परेशानियों को सुने. लेकिन ये सरकार बनाने से पीछे हट रहे हैं. हमें और पार्टी से क्या मतलब हमने इनको वोट दिया है, इन्हें हमारे वोट की इज्जत रखनी चाहिए. अब तो ये खुद को शहंशाह समझने लगे हैं.”
रिपोर्टर ने बात दोहराई फिर दूसरे आम आदमी के पास चला गया. वो भी दबंग किस्म का लग रहा था शक्लो सूरत से. हो सकता है मेरा आब्जर्वेशन गलत हो लेकिन उसके हाव भाव से वो भी किसी पार्टी का समर्थक लग रहा था. उसने भी पूरी ताकत के साथ आम आदमी पार्टी को गलियाया. फिर कुछ और आम आदमी थे. उन्होंने भी ये परम्परा आगे बढ़ाई और अंत में निष्कर्ष निकला कि आम आदमी जनता को धोखा दे रही है क्योंकि वो सरकार नही बना रही.
“आप” पार्टी से कुछ सवाल मैंने भी पूछने है. वो सवाल एक वास्तविक आम आदमी के मुंह से सुनकर आया हूँ. जैसे कि चुनाव पहले इन्होने बिजली और पानी के बिलों की बात कही थी और बिजली के तार तक काटे थे. तो अब जब इन्हें चुन लिया है जनता ने तो क्या बिजली के बिल नही भरें? कुछ समय रुक जाए? इनके सरकार बनाने से मतलब नहीं पर इनकी राजनीति में हिस्सेदारी तो हो ही गयी है. तो कम से कम उन क्षेत्रों में तो बिजली पानी के बिलों में कटौती करवाई जा सकती है जहाँ जहाँ से ये जीते हैं.
खैर, अभी जुम्मा जुम्मा तीन चार दिन ही हुए है इसलिए इन्तजार करते हैं. इस पर फरवरी में बात करेंगे. अभी बात करते है ये दिल्ली आज तक के कार्यक्रम की, जिन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत को असली आम आदमी की बात कहकर पेश किया. तो क्या ये सही है? बीजेपी ने आज सरकार बनाने से मना कर दिया और सब “आप को” देख रहे हैं. एक भाजपाई ने कमेन्ट मारते हुए कहा था कि ये सरकार क्यों नही बना रहे आखिर इन्हें जनादेश मिला है. तो क्या बीजेपी ने वोट खरीदे हैं? उन्हें जनादेश नही मिला? उनके 32 विधायक क्या खरीद के लाये गए हैं?
आप के पास सरकार बनाने का मौक़ा हो या ना हो पर खुद के वादे पूरे करने का मौक़ा है. उन्होने दिसम्बर में लोकपाल लाने का जो वादा किया था वो सरकार बनाकर पूरा कर सकते हैं. अगर बीजेपी विपक्ष में बैठकर बहुमत की मांग करती है तो ये उनकी हार होगी, आप की नही.
(कमल पन्त की फेसबुक वाल से)
आम आदमी के विधायक खरे सोने के ईमानदार छंटे हुए सितारे है और बी जे पी के विधायक कबाड़े के मार्केट से चोरी कि तरह ख़रीदे होये बिना बिल का माल है ये कोशिश सभी मिडिया बालो कि सूरत बनाए कि नाकाम कोशिश होने जा रही आम आदमी पारी ने जो बायदे किये है बो पूरे करने कि शक्ति उने में नहीं है भाबुकता में उललजालूल बकबास कर के अब फस गए है ईएसी लिए मैदान से भाग रहे है कान्हा गयी वो मर्दानगी ईमानदारी जो चुनायों के समय बोल रहे थे देहली कि जनता राधानी के पड़े लिखे लॉन्ग कैय मूर्ख है ना समझ है उनेह जब्बा लाना आता होंगे जबाब लेंगे भी तीन माह बाद फिर जाना है जानत के पास किस मुह से किस चहरे को ले कर जायंगे केवल गाइया देनेसे काम हो जात अ है किया
सामान्य समझ की बात है कि जब बहुमत नहीं तो सरकार कैसे चलेगी?कैसे बहुमत सिद्ध किया जायेगा? कौन सा दल विधान सभा में अपनी सरकार गिरवा कर अपना मान खोएगा? जबकि स्पष्ट है कि कांग्रेस समर्थन नहीं करेगी,कर भी दे तो उसका kya पता किस समय हाथ खिंच ले.आखिर दोनों एक दुसरे के धुर विरोधी तो हैं ही.आप भी समर्थन देने व न देने के लिए अपना दृष्टिकोण रख चुकी है. इसलिए किसी भी दल को कोसना व्यर्थ है. यह तो जनतंत्र की व्यवस्था ही ऐसी ही है.
सामान्य समझ की बात है कि जब बहुमत नहीं तो सरकार कैसे चलेगी?कैसे बहुमत सिद्ध किया जायेगा? कौन सा दल विधान सभा में अपनी सरकार गिरवा कर अपना मान खोएगा? जबकि स्पष्ट है कि कांग्रेस समर्थन नहीं करेगी,कर भी दे तो उसका kya पता किस समय हाथ खिंच ले.आखिर दोनों एक दुसरे के धुर विरोधी तो हैं ही.आप भी समर्थन देने व न देने के लिए अपना दृष्टिकोण रख चुकी है. इसलिए किसी भी दल को कोसना व्यर्थ है. यह तो जनतंत्र की व्यवस्था ही ऐसी ही है.