चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी न केवल बुरी तरह चौंक गयी हैं बल्कि आगामी लोकसभा चुनावों में भी होने वाली संभावित हार ने उन्हें परेशान कर दिया है. इसके चलते कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तत्काल मीटिंग बुलाई है जो कि 9 दिसम्बर को दिल्ली में होगी.
गौरतलब है कि सोनिया गाँधी को इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की इतनी अपमान जनक हार का अंदेशा नहीं था. अब सोनिया गाँधी को समझ में आ गया है कि देश में कांग्रेस के खिलाफ एक प्रचंड तूफ़ान चल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष अब कल कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की होने वाली मीटिंग में कुछ बड़े निर्णय ले सकती हैं ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में ऐसे परिणामों की पुनरावृति न होने पाए.
bhag kar kaha jao ge sara hisab -kitab dena hoga
बहुत देर कर दी जगने में आपने, वक्त आ गया है ,चलने का अब तो.
बहुत देर कर दी जगने में आपने, वक्त आ गया है ,चलने का अब तो.