एक विवाहिता ने कोर्ट में अपने पति और सास के खिलाफ उस पर अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का केस दायर किया है. इस विवाहिता ने दर्ज कराए केस में बताया है कि उसे बेटा न होने से पति और सास दोनों खफा थे.
विवाहिता का आरोप है कि उसके पति के बुआ के लड़के सुंदर ने उसके साथ रेप का प्रयास किया, जिसकी शिकायत उसने अपने पति व सास से की. मगर, उन्होंने उल्टा उस पर ही सुंदर से अवैध संबंध बनाने का दवाब बनाया. विवाहिता के मुताबिक यह सब इसलिए किया जा रहा था कि उसके दो लड़कियां हैं और उसके ससुराल वालों को बेटे की चाहत है.
कोर्ट ने विवाहिता की शिकायत पर गौर करते हुए पति, सास व फुफेरे भाई के खिलाफ रेप के प्रयास, दहेज प्रताड़ना व मारपीट करने का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं और बीती शाम को थाना कोसली पुलिस ने उक्त धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार गांव कान्हड़वास निवासी इस युवती का विवाह वर्ष 2008 में गांव खेड़की दौला निवासी सत्यवान के साथ हुआ था. विवाह के बाद जब पहली बेटी हुई तो ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसके बाद जब दूसरी संतान भी लड़की हुई तो उस पर और अधिक जुल्म होने लगे. ससुराल वालों को लड़के की चाहत थी.
पति सत्यवान व सास पुष्पा देवी ने योजनाबद्ध तरीके से सत्यवान की बुआ के लड़के सुंदर उर्फ बबली से बात की. विवाहिता का आरोप है कि सुंदर ने उसके साथ रेप का प्रयास किया, जिसकी शिकायत उसने जब अपने पति व सास से की तो उन्होंने उल्टा उस पर ही सुंदर से अवैध संबंध बनाने का दवाब बनाया. उसके इनकार करने पर उसकी जमकर पिटाई की गई.
उसने इसकी शिकायत जब थाना कोसली पुलिस में की तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके कारण उसे अदालत की शरण लेनी पड़ी और तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराना पड़ा. गौरतलब है कि जब दहेज के लिए उसे परेशान किया जा रहा था तो उसने पहले भी पति व सास के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के बाद उसे वापस ले लिया गया था.