– नीतीश के. सिंह||
क्या सत्ता की संतुष्टि सिर्फ खून से ही होती है? या इंसानी मांस से ही सत्ताधारियों का पेट भरता है? आप और हम मानें न मानें लेकिन इशारे तो कुछ ऐसे ही हैं. कितने दिन गुज़रे हैं अभी मुज़फ्फरनगर के दंगों में मारे गए लोगों के घर मातम का असर कुछ कम हुए? अभी तो बच्चों और माओं के आंसू तक सूखे नहीं थे उस दंगों के बाद जो कि एक भ्रमित करने वाले फर्ज़ी विडियो के प्रसार से फैले थे.



गोधरा की रिपोर्ट्स भी ऐसे ही कुछ आंकड़े प्रस्तुत करती हैं जिनमें दंगों कि वजह अफवाह या कुप्रचार बताया गया था. कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर कल आपके सजातीय पड़ोसी की मौत के बाद आपका घर फूंक दिया जाये और उसको मज़हबी दंगों का नाम दे कर पूरे सोशल मीडिया में इसका प्रचार मज़हबी उन्माद फ़ैलाने के लिए किया जाये. ज्ञात हो कि मुज़फ्फरनगर दंगों में उन्माद फ़ैलाने वाला विडियो दंगों के दौरान फिल्माया नहीं गया था बल्कि पाकिस्तान के किसी दंगों का फिल्मांकन था.
लेकिन शायद राजनीति में रिश्तों और संवेदनाओं की कीमत नहीं बची है. तभी तो सोशल मीडिया, जिसको कि अतिवादी और चरमपंथी जड़ें फ़ैलाने के एक उत्कृष्ट माध्यम के रूप में अच्छे से पहचानते हैं, को भ्रामक सामग्री फ़ैलाने के लिए प्रयोग कर रहे हैं. ताज़ा मामला गुजरात के अमरेली की घटना का है, जहाँ विश्व हिन्दू परिषद् के तहसील अध्यक्ष और उनके भाई की रंजिश में 1 दिसम्बर को की गयी हत्या को फेसबुक पर मज़हबी रंजिश के फलस्वरूप की गयी हत्या के रूप में प्रचारित किया जा रहा है. कुछ कट्टरपंथी साइट्स और पेज इन तस्वीरों को कुछ इस तरह शेयर कर रहे हैं जैसे धार्मिक उन्मादियों ने नया कारनामा करने की ठान ली है और अब बदला लेना ज़रूरी हो गया है. इन तस्वीरों और पोस्ट्स को लगातार शेयर और लाइक्स मिल रहे हैं और लोग प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन असल बात कुछ और है.
सोशल मीडिया आज के परिदृश्य में काफी महत्वपूर्ण जरिया है और ये बात अपने आप में महत्वपूर्ण है कि की देश राजनीतिक और सामाजिक दिशा तय करने वाला बड़ा वर्ग, यानि कि युवा इन सामग्रियों को लगातार देख और पढ़ रहा है. ऐसे में इन उन्मादी अफवाहों को फ़ैलाने वाले लोगों कि सोच का दुष्परिणाम एक और दंगों के रूप में झेलना पड़ सकता है, और जब देश में मुज़फ्फरनगर और गोधरा तो छोडिये ’84 के दंगों का दर्द अभी तक बरक़रार है तब दंगों की आंच में स्वार्थ की रोटियाँ सेंकने वाले कब बाज़ आयेंगे और कब राजनीती खून से अपनी प्यास बुझाना बंद करेगी ये चिंता का विषय है.