बेंगलुरू के एक एटीएम में निहत्थी महिला पर हमला करने वाली तसवीरों से कुछ दिनों पहले सनसनी मच गई थी । सीसीटीवी फुटेज से देखा गया था कि महिला किस कदर एक बेरहम शख्स के हमलों का शिकार होती रहीं और कितनी आसानी से हमलावर चुपचाप बैंक के एटीएम का शटर ऊपर करके महिला को भीतर ही तड़पते रहने के लिए उसी के हाल पर बेहाल छोड़ गया । इस मामले के बाद राज्य के दूसरे एटीएम बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे । और अब जिन बैंकों ने हादसे के बाद जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया उन्हें बंद कर दिया गया हैं । ऐसे करीब 300 एटीएम बंद करवा दिए गए हैं जिनमें सुरक्षा गार्ड या कैमरा और अलार्म नदारद थे ।
वही,दूसरी तरफ़ बताया जा रहा है कि बेंगलुरू के एटीएम में एक महिला पर घातक हमला करने वाला शख्स ऐसे कांड पहले भी कर चुका था । हासिल जानकारी के मुताबिक उसने 10 नवंबर को आंध्र के धर्मापुरम में एक महिला पर हमला कर उसके दोनों एटीएम कार्ड छीन लिए थे ।
atiyam koa bandar kardna chahiya jisamy cc kaymra nahoa and alarma