ऐसा लगता है कि भारत में जिसे भी मीडिया की मार पड़ती है वही अपना बचाव करने को एक मीडिया हाउस खोलने में जुट जाता है। मीडिया की तत्परता से जेसिका लाल हत्या कांड में सजा पाए मनु शर्मा के पिता विनोद शर्मा ने जब इंडिया न्यूज की शुरुआत की थी तो सिद्धांतों वाले कई पत्रकारों ने उनकी नौकरी बजाने से इंकार कर दिया था। बाद में उस चैनल में कुछ दोयम दर्ज़े के मीडीयाकर्मियों ने मोर्चा तो संभाला, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद मनु को जमानत या सजा से माफी नहीं दिला पाए और न ही उस सजा़याफ्ता धनकुबेर के पक्ष में कोई अच्छी राय कायम करवा पाए।
नीतीश कटारा हत्याकांड के आरोपी विकास यादव के बाहुबली पिता डीपी यादव ने भी स्पेस टेलिविजन के जरिए मीडीया में घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन बहुत कामयाब नहीं हो पाए। वहां भी कुछ बेरोज़गार हो रहे मीडीयाकर्मी ही नौकरी करने गए और वे भी कुछ ही महीनों में भाग खड़े हुए। खबर ये भी थी हाल में डीपी बिहार के एक न्यूज़ चैनल के साथ पार्टनरशिप पर चर्चा कर रहे थे, लेकिन बात नहीं बन पाई।
ताजा खबर यह है कि एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस नुमा चैनल ऐसा भी आ रहा है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह सीडब्ल्यूजी घोटाले के मुख्य आरोपी सुरेश कलमाडी के पैसे से चलेगा। अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित होने का दावा करने वाले इस चैनल में करोड़ों रुपए मूल्य के उपकरण खरीदे जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि किसी भी बड़े ग्रुप ने इस चैनल में निवेश की बात नहीं स्वीकार की है।
चैनल की वेबसाइट के मुताबिक यह एक फूड कंपनी की इकाई है जो सुरेश कलमाडी की कर्मभूमि पुणे में स्थित है। इस कंपनी के निदेशक तथा मालिक साईं बाबा के भक्त माने जाते हैं जो अपने लगभग हर उपक्रम का नाम उन्हे ही समर्पित करते हैं। यहां उल्लेखनीय है कि सुरेश कलमाडी के निजी सचिव मनोज भूरे के पेट्रोल पंप का नाम भी साईं सर्विसेज़ है जिस पर सीबीआई ने छापेमारी की थी।
इस चैनल की कमान एक ऐसे मीडीयाकर्मी (पत्रकार नहीं लिखा जा सकता) को सौंपी गई है जो इसके पहले एक बदनाम बिल्डर का दुर्नाम चैनल लांच कर चुके हैं। खबर है कि उस स्वनामधन्य चैनल प्रमुख की तनख्वाह सात लाख रुपए प्रतिमाह है। इतना ही नहीं, लाइसेंस के लिए आईबी रिपोर्ट और दूसरे कागजातों को मैनेज करने के नाम पर भी उन प्रमुख महोदय ने लाखों की हेराफेरी की है।
इस चैनल में कई ऐसे मीडीयाकर्मियों को भर्ती कर लिया गया है जो कहीं नौकरी में नही थे या अन्य संस्थानों से निकाले जा चुके हैं। इस विशाल सेना में कई सेनापति हैं जो अक्सर एक दूसरे के खिलाफ ही मोर्चा खोले रहते हैं। हालांकि इस फौज़ को संभालना चैनल प्रमुख के लिए भी मुश्किल हो रहा है और वहां से अक्सर झड़पों और मारपीट की खबरें आती रहती हैं।
सूत्रों के मुताबिक सीडब्ल्यूजी घोटाले की जांच कर रही एजेंसियों को इस नवोदित ‘मीडीया संस्थान’ के गुमनाम मालिक के बारे में खबर मिल गई है और इसके दस्तावेज़ों को खंगालने के लिए छापेमारी भी की गई है। अभी इस बारे में खबर नहीं मिली है कि इस अपकमिंग चैनल पर कोई कार्रवाई तय हुई है या नहीं, लेकिन इतना तय है कि इस खबर के सार्वजनिक होने पर कुछ गैरतमंद मीडीयाकर्मी जल्दी ही संथान को गुडबाय कह देगें।
मुकेश कुमार भ्रष्ट है और कलमाड़ी का चैनल लाने से साबित भी हो जाता है। मेरी इस चैनल लांचिग गिरोह के सरगना से दरख्वास्त है कि किसी चैनल में रुक कर उसमें टिक कर उसे चलाने की कोशिश करे…ना कि लाचिंग में पैसे बनाकर वहां से भाग जाये। एक नंबर का बहुरुपिया है और घमंडी भी। अपने जूनियर्स को तो चमार भंगी समझता है। इंग्लिश का ई नही आता और जनाब लंदन गये थे ये पता करने की बीबीसी कैसे चलता है। रंगा सियार ना जाने कितने चैनल बर्बाद करेगा और ना जाने हम जैसे कितने लोगों का भविष्य। एक नंबर का संघी है।क्षेत्रवाद तो चचा में कूट कूट कर भरा है। एमपी से कोई भी आ जाये और जॉब ले ले।मुसलमानों के हक में ना जाने कितने आर्टिकल लिखता है ये एक अलग बात है वो आर्टिकल सिर्फ इनके मित्र यशवंत की वेबसाइट भड़ास पर ही छपते है। क्योंकि अखबार वाले इस बहरुपिये को अच्छी तरह से जानते है। इससे कोई पूछे चैनल में ब्राह्मणों के अलावा कितने मुसलमान है। मुश्किल से दो तीन मिलेगें क्योंकि ये मुखौटा बहुत चालाक है ताकि कोई अंगुली ना उठा सके।इसलिये बड़ी मुश्किल से एक आधे सैफी को ले रखा है।
क्यूं इतनी चमचागिरी कर रहे हैं मेरे भाई त्रिपाठी जी, न्यूज़ एक्सप्रेस में एप्लिकेशन डाला है क्या? पटना में प्रकाश झा के चैनल का क्या हाल हुआ ये भूल गए क्या? एस-1 से लेकर कलमाडी एक्सप्रेस तक पैसा खाने के अलावा किया क्या है इन श्रीमान जी ने.. छोटे लोगों का शोषण करते हैं और मालिकों की जी हुजूरी करते हैं।
ये सब बकवास है. मुकेश जी पर कीचड़ उछालना बंद करो. वे बहुत ही बेहतरीन इंसान हैं
ये मुकेश कुमार हैं ही महान. पता नहीं कैसे बीच में प्रकाश झा के पल्लू से चिपक गया, वरना अभी तक तो गलत को सही और सही को गलत बनाने में ही जिंदगी बीती है इसकी. सुरेश कलमाड़ी के लिए परफेक्ट आदमी है ये.