-के.पी. सिंह||
राठ/उरई, राहुल गांधी के हालिया बयानों पर बार-बार विवाद पैदा हो जाने से उनकी छवि धूमिल हो गयी है. नतीजतन केन्द्र के जूनियर मिनिस्टर तक अपने आगे उनका कद बौना मानने लगे हैं.
भले ही यह अनजाने में हुआ हो लेकिन पूरे राठ कस्बे में स्वागतम और अपने कटआउट तो केन्द्रीय ग्राम्य विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने लगवा रखे थे लेकिन राहुल गांधी का नाम और फोटो लगवाने की उन्हें याद ही नहीं रही. कटआउट देखकर यह आभास हो रहा था जैसे सभा के मुख्य अतिथि राहुल न होकर प्रदीप जैन आदित्य ही हों. गौर करने वाली बात यह है कि हमीरपुर महोबा लोकसभा क्षेत्र से जहां राहुल की सभा हुई, प्रदीप जैन आदित्य का कोई लेना देना भी नहीं है. फिर उन्होंने अपने व्यक्तित्व को उभारने का वहां ऐसा अतिउत्साह क्यों दिखाया जिससे पार्टी के सर्वोच्च युवा नेता की बेअदबी महसूस हो. लोगों का कहना है कि राहुल के अचानक कटघरे में खड़ा हो जाने से उनका ग्लैमर क्षीण हो गया है जिसका अवचेतन प्रभाव पार्टी के नेताओं के कार्य व्यवहार में झलकने लगा है. राहुल का व्यक्तित्व हेठा मान लेने की अभिव्यक्ति ही कटआउट लगवाने में प्रदीप जैन द्वारा बिना जाने की गयी गुस्ताखी के बतौर सामने आयी है.