पौड़ी (उत्तराखण्ड), उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट एवं नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता भारी उत्साह के साथ डी.ए.वी. इण्टर कॉलेज के प्रांगण में सम्पन्न हुई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि हेमवती नन्दन बहुगुणा केन्द्रीय विद्यालय के इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील सक्सेना ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों को बहुमुखी प्रतिभा की ओर अग्रसर करती हैं. उन्होंने इतिहास के आइने से प्रेरक व्यक्तित्वों के जीवन पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी इतिहास को भूलती जा रही है जो किसी भी दशा में अच्छा नहीं है. हमारी युवा पीढ़ी को देश के इतिहास को जानने की आवश्यकता है. बिना इतिहास को जाने भविष्य की नींव खोखली ही रह जाएगी. नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी के जिला समन्वयक मुकेश डिमरी ने कहा छात्र यदि चाहें तो वर्ष भर बहुआयामी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि कई सारे मंच हैं जो वर्ष भर साहित्य, कला एवं संस्कृति के आयोजन करते हैं. उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र साल भर में कई ऐसे आयोजन करता है जिनमें युवाओं की सहभागिता होती है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॅाक कोट प्रमुख सुनील लिंगवाल ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए ट्रस्ट की गतिविधियों से जुड़ना चाहिए. इन आयोजन में हर बच्चे को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकता है.
आयोजन के संयोजक बी. मोहन नेगी ने कहा कि प्रतिभाओं की पहचान के लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं. चित्रकला प्रतियेागिता प्राइमरी वर्ग कक्षा 4 से कक्षा 6 तक में प्रथम स्थान केन्द्रीय विद्यालय पौड़ी की मोनिका नेगी ने प्राप्त किया. दूसरा और तीसरा स्थान श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल पौड़ी की दिव्या लिंगवाल और शिवांगी ने प्राप्त किया. इसी वर्ग में सांत्वना पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों में ओकवुड स्कूल की जयश्री गांधी, एस.जी.आर.आर. की मयूर रावत, सेण्ट थॉमस स्कूल की आस्था प्रकाश एवं हिया रावत, केन्द्रीय विद्यालय की वांशिका भण्डारी रही. जबकि चित्रकला प्रतियेागिता जूनियर वर्ग कक्षा 7 से कक्षा 9 में प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान क्रमशः एश्वर्या मन्द्रवाल, गौरव नेगी को मिला. तीसरा स्थान सेण्ट थॉमस स्कूल के एण्टोनी ने प्राप्त किया. सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में सेण्ट थॉमस के अजय भण्डारी एवं प्रियांक रतूड़ी, केन्द्रीय विद्यालय की कंचन नेगी और शिल्पा रावत तथा बी.आर.मार्डन स्कूल की प्रियंका रावत रही. प्रतियेागिता में प्राइमरी वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में 293 और जूनियर वर्ग में 151 बच्चों ने प्रतिभाग किया. निबन्ध प्रतियोगिता में कुल 32 छात्रों ने प्रतिभाग किया. निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम एवं पुरस्कार 16 दिसम्बर को घोषित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में लगभग बीस विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. जिनमें सेन्ट जेम्स स्कूल, नगर पालिका, नेहरू मान्टेसरी, बी.आर माडर्न स्कूल, जॉन वेस्ली पब्लिक स्कूल, राजमती देवी सरस्वती विद्या मन्दिर, सरस्वती विद्या मन्दिर, किंकालेश्वर, ब्राइट स्टार स्कूल, सरस्वती विद्या मन्दिर, विकास मार्ग गुरू रामराय पब्लिक स्कूल, ओकवुड स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, सेन्ट थॉमस स्कूल, राजकीय बालिका इन्टर कालेज, राजकीय इन्टर कालेज, डी.ए.वी इन्टर कालेज, मेसमोर इन्टर कालेज, बी.आर पब्लिक स्कूल प्रमुख थे.
कार्यकारी अध्यक्ष बिमल नेगी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि छात्रों में पेंटिंग के प्रति अभिरुचि व जागरूकता के उददेश्य से हर साल दो प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है. इनमें से चित्रकला प्रतियोगिता सुप्रसिद्ध चित्रकार स्व. धरनीधर चन्दोला की स्मृति में व निबन्ध प्रतियोगिता जनसरोकारों के लिये समर्पित रहे राजेन्द्र रावत ‘राजू’ की स्मृति में कराई जाती हैं.
पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन मनोहर चमोली ‘मनु’ ने किया. ट्रस्टी रवि रावत, महासचिव एल.मोहन कोठियाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र रावत, आशीष नेगी, रैमासी, त्रिलोक सिंह नेगी, निबन्ध प्रतियोगिता के संयोजक वीरेन्द्र खंकरियाल, डॉ. मदन मोहन नौडियाल, महेशानन्द, एवं मालश्री चन्दोला ने भी अपने विचार व्यक्त किए. आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा कोर के स्वयं सेवकों में श्वेता, अलका, भारती, प्रमोद कुमार, संजीव कुमार ,सुदर्शन अर्जुन, संतेाष कुमार व मंयक आदि मौजूद थे.