Page Visited: 14
पिछले दिनों वर्ली के नेहरू सेंटर में एक संगीत संध्या का आयोजन हुआ खुदा से खुदा तक, जिसमें सूफी गायिका कविता सेठ ने परफॉर्म किया. कविता सेठ इक तारा इक तारा ( वेकप सिड), तुम्ही हो बंधु ( कॉकटेल ) मोरा पिया ( राजनीति ) आदि गीतों को गाकर श्रोताओ को झूमने पर मजबूर किया.
इस संगीत संध्या का सभी ने जी भर कर लुत्फ़ उठाया। कविता ने अपने प्रशंसकों की फरमाइश पर फ़िल्मी गीतों के साथ – साथ कई अन्य गीतों को भी गाया और समाँ को और भी रंगीन बना दिया.
कविता सेठ को उनकी गायकी के लिये अनेकों अवार्ड भी मिल चुके हैं
मीडिया दरबार के मॉडरेटर 1979 से पत्रकारिता से जुड़े हैं. एक साप्ताहिक से शुरूआत के बाद अस्सी के दशक में स्वतंत्र पत्रकार बतौर खोजी पत्रकारिता में कदम रखा, हिंदी के अधिकांश राष्ट्रीय अख़बारों में हस्ताक्षर. उसी दौरान राजस्थान के अजमेर जिले के एक सशक्त राजनैतिक परिवार द्वारा एक युवती के साथ किये गए खिलवाड़ पर नवभारत टाइम्स के लिए लिखी रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार श्री मिलाप चंद डंडिया की पुस्तक "मुखौटों के पीछे - असली चेहरों को उजागर करते पचास वर्ष" में भी संकलित की गयी है. कुछ समय के लिए चौथी दुनियां के मुख्य उपसंपादक रहे किन्तु नौकरी कर पाने के लक्खन न होने से तेईस दिन में ही चौथी दुनिया को अलविदा कह आये. नब्बे के दशक से पिछले दशक तक दूरदर्शन पर समसामयिक विषयों पर प्रायोजित श्रेणी में कार्यक्रम बनाते रहे. अब वैकल्पिक मीडिया पर सक्रिय.
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
बुध अक्टूबर 23 , 2013
राजपूतों के बीच घमासान होने के प्रबल आसार, सियासत की डोर राजपूतों के पास गाजी फ़क़ीर के पास नहीं… -भाटी […]
आप यह खबरें भी पसंद करेंगे..