-चन्दन सिंह भाटी||
बाड़मेर सरहदी जिले जैसलमेर के गाजी फ़क़ीर की हिस्ट्रीशीट खुलने और उनके विधायक पुत्र साले मोहम्मद पर पाक जासूस देने के प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्य सरकार से अब तक की गयी कार्यवाही की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय के राजनीतिक अनुभाग ने गाजी फ़क़ीर और उनके परिवार के विरुद्ध अब तक की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट तलब की है. इस मामले में लक्ष्मी नगर दिल्ली स्थित भारतीय चरित्र निर्माण संगठन के राष्ट्रीय सचिव शरद वैष्णव की शिकायत पर राजस्थान सरकार से विधायक साले मोहम्मद और उनके परिवार के खिलाफ अब तक की गई कार्यवाही की तथ्यात्मक रिपोर्ट, मुख्य सचिव कार्यालय से यह पत्र डी आई जी सी आई डी सी बी को तथा सी आई डी सी बी ने पुलिस महा निरीक्षक जोधपुर रेंज को लिख कर रिपोर्ट मांगी गई है.
प्रधानमंत्री कार्यालय से यह पत्र उन्नीस अगस्त को डिस्पेच हुआ तो मुख्य सचिव कार्यालय राजस्थान सरकार ने इसे छह सितम्बर को प्राप्त किया. मुख्य सचिव ने सोलह सितम्बर को डिस्पेच किया. छब्बीस सितम्बर को गृह विभाग से यह पत्र डिस्पेच हुआ. चार अक्तूबर को एडीजीसीआईडी अपराध शाखा ने महा निरीक्षक को भेज रिपोर्ट मांगी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों जैसलमेर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी द्वारा विधायक के पिता गाजी फ़क़ीर की बंद पड़ी हिस्ट्रीशीट पुनः खोल सियासी हलचल मचा दी. बाद में पंकज चौधरी का तबादला हो गया था. गाजी फ़क़ीर की क्षेत्र में मुस्लिम मतों पर बड़ी पकड़ है. कांग्रेस वोट बैंक खिसकने के डर से इस मामले को ठन्डे बस्ते में डाल चुकी थी. मगर प्रधानमंत्री कार्यालय की इस चिठ्ठी ने फिर तूफ़ान खडा कर दिया.