हैदराबाद. भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश के समुद्री तट पर शनिवार शाम टकराने वाले चक्रवाती तूफान फेलिन को लेकर प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इसके मद्देनजर करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं वायुसेना के दो विमानों के जरिए एनडीआरएफ की टीमों को भी इस तूफान से प्रभावित होने वाले इलाकों में पहुंचा दिया गया है.
आज शाम लगभग छह बजे आंध्र प्रदेश के समुद्री तट से इस तूफान के टकराने की संभावना है. वैज्ञानिकों को इस तूफान के समुद्री तट तक पहुंचने क तक इसके सुपर साइक्लोन में तब्दील होने की आशंका है. ऐसा होने पर इसकी विनाश लीला बेहद भयंकर हो सकती है. वैज्ञानिकों के मुताबिक इसका असर न सिर्फ आंध्र प्रदेश बल्कि ओडिशा समेत उत्तरी भारत के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा तक भी देखा जा सकेगा और यहां पर तेज बारिश होने की संभावना है.
इस तूफान की वजह से उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के समुद्री तट पर तीन मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. तूफान के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने पुरी, गोपालपुर, श्रीकाकुलम, गंजाम, कुर्टा, जगतसिंह जिलों के निचले समुद्री इलाकों को खाली करा लिया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी यह उड़ीसा के पारादीप से तकरीबन 500 किलोमीटर की दूरी पर है और इसकेउत्तरी आंध्र प्रदेश के कलिंगापत्तनम और दक्षिण ओडिशा पारादीप के बीच समुद्र तट से टकराने की संभावना है.
फेलिन के चलते रायपुर, नागपुर, जगदलपुर, बाराकपुर, रांची और ग्वालियर के एअरपोर्ट बेस को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. पूरे इलाके में 850 राहत कैंप तैयार किए गये हैं. हालात पर निगरानी रखने के लिए प्रभावित जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.
ओडिशा में फेलिन हेल्प लाइन कंट्रोल रूम्स के नम्बर निम्न प्रकार हैं:
Cyclone Help Line Odisha state control room number: 0674-2534177.
District control room numbers:
Ganjam 06811-263978
Puri 06752-223237
Kendrapara 06727-232803
Jagatsinghpur 06724-220368
Balasore 06782-262674
Bhadrak 06784-251881
Mayurbhanj 06792-252759
Jajpur 06728-222648
Gajapati 06815-222943
Dhenkanal 06762-221376
Khurda 06755-220002
Keonjhar 06766-255437
Cuttak 0671-2507842