आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के बाद किसी भी पार्टी के साथ संभावित गठबंधन से इनकार कर दिया है. केजरीवाल का कहना है कि हम विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे लेकिन कांग्रेस या भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. केजरीवाल के अनुसार भाजपा में इतने बेहद भ्रष्ट लोग हैं कि हम उनसे गठबंधन कर ही नहीं सकते.
केजरीवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का टिकट पाने के लिए लोग कुत्ते बिल्लियों की तरह लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 47 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, लेकिन राजनीति विशेषज्ञों के अनुसार इस बार त्रिशंकु परिणाम आने पर दोबारा विधानसभा चुनाव करवाने होंगे. जिस पर अरविंद केजरीवाल को अनुमान है कि उनकी पार्टी बहुमत हासिल करेगी. अपनी पार्टी के बारे में सफाई देते हुए केजरीवाल ने बताया कि हमारे किसी भी प्रत्याशी पर हत्या, बलात्कार के घृणित आरोप नहीं है और हम वादा करते हैं कि चुनाव के एक दिन पहले भी कोई व्यक्ति हमारे प्रत्याशी के खिलाफ सुबूत लेकर आता है तो हम उसका टिकट रद्द कर देंगे. केजरीवाल ने शीला दीक्षित को चुनौती देते हुए कहा कि जहां से वह चुनाव लड़ेंगी वहां से मैं उनके खिलाफ लडूंगा. दिल्ली की जनता उनसे तंग आ चुकी है और उनसे छुटकारा पाना चाहती है. महंगाई और भ्रष्टाचार आज दिल्ली की जनता की बड़ी मुश्किलें हैं और अब वक्त आ गया है कि जनता को इससे मुक्ति मिले.