उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के पुलिस वाले असंवेदनशीलता की सारी हदें पार कर चुके हैं. इसकी ताज़ी बानगी मिली है कुशीनगर में हुए एल दुष्कर्म मामले में. पुलिस ने इस दुष्कर्म मामले में रेप केस में कोई कार्रवाई करने की बजाय दुष्कर्म पीडि़ता का ही मजाक बनाने की कोशिश की. एक रेप पीड़िता अपनी फरियाद लेकर जब उनके पास पहुंची तो थानेदार ने कहा कि कपड़े खोलकर दिखाओ, कहां हुआ है रेप.
पीड़िता का आरोप है कि उसके घर में घुसकर पड़ोस के एक लड़के ने रेप किया और गांव के लोगों ने उस लड़के को पकड़कर पीटा और उसे थाने ले आई, लेकिन पुलिस ने उस लड़के पर कोई कार्रवाई नहीं की.
दूसरे दिन थानेदार ने पीड़िता को थाने में बुलाया और कहा कि कपड़े खोलकर दिखाओ, कहां हुआ है रेप. पीड़िता उलटे पांव भागकर अपने माता-पिता के पास आई और पूरी घटना बयां की. कई दिन बीतने के बाद जब बात मीडिया में आई तो सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा.
थानेदार जैसराज यादव जिसने पीड़िता को कपड़े उतारने के लिए कहा था, के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.
क्या है मामला
कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के लौकरिया गांव की दसवीं की छात्रा का आरोप है कि वो शनिवार, 21 सितंबर को अपने घर में अकेले सो रही थी, तभी गांव का एक लड़का 11 बजे उसके घर में घुसा और उससे रेप किया. पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर गांववालों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. लड़के को थाने ले जाया गया, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की.
दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने शिकायत ही नहीं की. गांव के चौकीदार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. थानेदार जैसराज यादव ने कहा कि मामला निराधार है.
jyas raj yadav droga koa syad yha nhia maluam kia duniya etna agya hogya hia soachakar bata karua droga koa sespended kar dana chahiya droga koa mulyam sarkar ko jya hian jya bharat
बेचारे कितने भोले हैं पुलिस अधिकारी अब यह सब तो उनके किसी अपने पारिवारिक सदस्य के साथ होता तो उन्हें पता चलता.यह पुलिस कभी नहीं सुधरेगी.
बेचारे कितने भोले हैं पुलिस अधिकारी अब यह सब तो उनके किसी अपने पारिवारिक सदस्य के साथ होता तो उन्हें पता चलता.यह पुलिस कभी नहीं सुधरेगी.