हरियाणा में आज भी तालिबानी सोच किस कदर हावी है कि रोहतक के गरनावठी में एक ही गाँव के लड़के और लडकी के आपस में शादी कर लेने पर ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कुछ समय पहले ही गांव में शादी करने वाले युवक और युवती को गांव के ही लोगों ने मौत के घाट उतार दिया. युवक की हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया जबकि लड़की के शव का दाह संस्कार करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़की के अधजले शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय धर्मेन्द्र का शव कुचले हुए सिर के साथ रोहतक जिले के कलानौर गांव में उसके घर के बाहर पड़ा हुआ था तो दूसरी ओर 20 वर्षीय निधि का उसके परिवार द्वारा गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया.
गौरतलब है कि बुधवार को लड़की निधि बराक (20) की लोगों के सामने जबकि लड़के धर्मेंद्र बराक (23) को पीटा गया, उसके हाथ-पांव तोड़ दिए गए और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया.
निधि और धर्मेंद्र दोनों जाट समुदाय के थे और रोहतक जिले के कलानौर के घरनावती गांव के निवासी थे.
निधि रोहतक में फाइन आर्टस की पढ़ाई कर रही थी जबकि धर्मेंद्र वहीं से आईटीआई डिप्लोमा कर रहा था. मंगलवार को दोनों अपने घर से निकले और फिर वापस नहीं लौटे.
सूत्रों के अनुसार इन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली और ये बात इनके परिवारों को किसी तरह से पता चल गई.
निधि का परिवार बुधवार को उससे संपर्क करने में कामयाब रहा और उसे वापस आने के लिए मनाने में सफल रहा. लेकिन बाद में दोनों के शव मिले.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़के के परिवार वाले लड़की के घरवालों के ख़िलाफ़ शिक़ायत दर्ज करने में हिचकिचा रहे थे इसलिए “हमें ख़ुद ही मामला दर्ज करना पड़ा.”
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं हत्या में लड़के के परिवार की भी सहमति तो नहीं थी.
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों- लड़की के पिता रविन्द्र, मां रीता और चाचा नरेन्द्र को गिरफ्तार किया है.
हरियाणा में खाप पंचायत के नियमों के अनुसार एक ही गांव या समुदाय में शादी करने की अनुमति नहीं है.