जनलोकपाल के लिए रामलीला मैदान में अनशन कर रहे अन्ना हजारे ने संसद द्वारा उनके तीन प्रमुख प्रस्तावों पर सहमति दिये जाने के बाद रात सवा नौ बजे ऐलान किया कि वे रविवार की सुबह 10 बजे अपना अनशन तोड़ देंगे। अन्ना हजारे ने यह ऐलान प्रधानमंत्री के उस पत्र को पाने के बाद किया जिसे लेकर केन्द्रीय मंत्री विलासराव देशमुख रामलीला मैदान पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में अन्ना हजारे को संबोधित करते हुए लिखा था कि आपके द्वारा सुझाए गये तीनों बिन्दु स्टैंडिग कमेटी के विचारार्थ भेजे जा रहे हैं जिसके बाद आप अनशन तोड़ने पर विचार करें।
प्रधानमंत्री का पत्र पढ़ने के बाद खुद विलासराव देशमुख ने वह पत्र अन्ना हजारे को सौंपा. पत्र पाने के बाद अन्ना हजारे संसद में हुई चर्चा के लिए सभी संसद सदस्यों को बधाई दिया और कहा कि “आधी जीत हुई है, अभी पूरी जीत होना बाकी है।” अन्ना हजारे ने कहा कि आधी जीत जो हुई है उसमें पूरे देश के लोग शामिल हैं इसलिए यह जीत उनकी जीत है। अन्ना ने कहा कि रात दिन जो देश की जनता खड़ी हुई है यह उनकी जीत है। मीडिया को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी जीत के लिए सबसे अधिक योगदान मीडिया है, इसलिए मैं मीडिया को धन्यवाद देता हूं।
अन्ना हजारे ने कहा कि इस पत्र के बाद सबकी सहमति से सुबह दस बजे आप सबकी उपस्थिति में मैं मेरा अनशन छोड़ना चाहता हूं। इस बीच दिनभर संसद में चली बहस के बाद देर शाम राज्यसभा में जवाब देते हुए कहा कि अन्ना हजारे द्वारा लोकपाल में जो मुख्य रूप से तीन सुझाव दिये गये थे उन्हें संसद ने स्वीकार कर लिया है और स्टैंडिग कमेटी के पास भेज दिया। इसके बाद उन्होंने अन्ना हजारे को विनती की कि वे अपना अनशन छोड़ दें।
अन्ना को प्रधानमंत्री का पत्र देकर रामलीला मैदान से बाहर निकले विलासराव देशमुख ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आगे ऐसी कोई स्थिति नहीं आने दी जाएगी कि अन्ना को फिर से अनशन करना पड़े। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अन्ना इसे आधी जीत कह रहे हैं तो क्या आगे अन्ना को फिर अनशन करना पड़ सकता है? विलासराव देशमुख ने कहा कि सरकार उनकी सारी बातों को लोकपाल में शामिल करेगी और ऐसी स्थिति नहीं आने दी जाएगी।