हवाई जहाज के कॉकपिट पर बैठने की इजाजत सिर्फ चुनिंदा लोगों को है, जिसमें एग्जैमिनर्स-ऑब्जर्वर्स और ट्रेनी पायलट ही हो सकते हैं. पर एयर इंडिया के पायलटों ने सारे नियमों को ताक पर रखकर यात्रियों की जिंदगी दांव पर लगा दी. बेंगलुरु-हैदराबाद फ्लाइट में पायलटों ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक बड़ी एक्ट्रेस को कॉकपिट में ऑब्जर्वर की सीट पर बैठाकर यात्रा करवाई.
एयर इंडिया ने घटना की तारीख के बारे में तो नहीं बताया है, लेकिन प्रवक्ता ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों पायलटों को निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि जिस पायलट ने एक्ट्रेस को कॉकपिट में एंट्री दी वह इंडियन कमर्शल पायलट यूनियन के पूर्व पदाधिकारी हैं. एक्ट्रेस पूरे सफर के दौरान कॉकपिट में ही रहीं. यह मामला एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की वजह से सामने आया. वह इसी फ्लाइट में मौजूद थे और उन्होंने इसकी शिकायत की थी.
एविएशन सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ कैप्टन मोहन रंगनाथन ने बताया, ‘नियमों के मुताबिक कॉकपिट में दूसरे लोगों की एंट्री प्रतिबंधित है. एक तरफ जहां इससे ध्यान भंग होने का खतरा रहता है, वहीं आपात स्थिति में कॉकपिट के भीतर गैर-प्रशिक्षित शख्स के होने से समस्या हो सकती है. असल में यह अनुशासनहीनता है.’
jaroor koi shayri ka bhoot chhadha hoga 🙂
Abhishek Tiwari good mrng prabhu app itne savere savere
good mrng devi ji
in ladkiyo ka kuch nahi ho sakta jab tak khud ka dimag nahi lagayengi aise he rape flurt ki use to banti rahegi , koi chah k b kuch nahi kar sakta.
kya duniya me sirf sharirik shosad karana he ek paise kamane ka jariya bacha hai?