देर से मिली यह खबर चेन्नई स्थित मद्रास जिमखाना क्लब की है। लेकिन यह ख़बर है भी और नहीं भी। ‘है’ इसलिए कि वहां के बच्चे-बच्चे को यह बात पता है.. और ‘नहीं’ इसलिए कि न कोई पुलिस रिपोर्ट है और न ही कोई आधिकारिक बयान… लेकिन यक़ीन मानिए यह ‘अफवाह’ बिल्कुल नहीं है।
बात जुलाई के आखिरी हफ्ते की है। केन्द्र सरकार के एक कद्दावर मंत्री के पुत्र महोदय क्लब के लाइब्रेरी में एक पेज-3 महिला के साथ ‘ आपत्तिजनक मुद्रा’ में पकड़े गए। बात गंभीर थी और 1884 में स्थापित इस क्लब की बरसों पुरानी प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी, सो प्रबंधकों ने पुलिस बुला लिया। पुलिस आई भी, लेकिन जब उन्हें आरोपी की हैसियत का पता चला तो उनके पसीने छूट गए। उन पुलिस वालों ने अपने बॉस से बात की और बॉस ने अपने बॉस से.. लेकिन जो ‘ जवाबी मैसेज’ आया उसके बाद सबने ऐसा किया मानों उन्हें ‘ बापू के तीन बंदर’ याद आ गए। ना किसी ने कुछ देखा ना कुछ सुना और ना कुछ कहा..
रिपोर्ट दर्ज़ करना तो दूर, उल्टे पुलिस वाले प्रबंधकों को ही हड़काने लगे। कहने लगे, ” जब दोनों वयस्क हैं तो इसमें कोई मामला बन ही नहीं सकता। फिर किसी ने कोई जबर्दस्ती तो की नहीं है।” पुलिस वालों को कहा गया कि यह न सिर्फ सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता का मामला है बल्कि क्लब के नियमों के भी विरुद्ध है, तो उनका जवाब था कि यह उनके नहीं क्लब के अधिकार क्षेत्र में है कि वे क्या कार्रवाई करें।
प्रबंधक भी चुप बैठने वाले नहीं थे। उन्होंने मीडिया को अपनी पीड़ा बताने की कोशिश की। रिपोर्टरों ने तो खूब मज़े ले-लेकर रिपोर्ट फाइल की , लेकिन उन्हें भी आश्चर्य हुआ जब किसी अख़बार में सिंगल कॉलम खबर भी नहीं चस्पा हुई। तहक़ीकात हुई तो पता चला कि मंत्री-पुत्र महोदय 5 हजार करोड़ के मालिक हैं और उन्होंने कई मीडिया घरानों में ‘ भारी निवेश’ किया हुआ है। फिर कोई खुल कर बयान देने को सामने आने को भी तैयार नहीं है, इसलिए हम भी उनका नाम नहीं छाप सकते। लेकिन एक सवाल खबर देने वाले के भी ज़ेहन में बार-बार उठ रहा था कि इतने बड़े मंत्री के इतने ऊंचे कद वाले पुत्र ने कोई ‘ हरकत’ करने के लिए किसी होटल या फार्म हाउस की बजाय क्लब की लाइब्रेरी को किस बेकरारी में चुन लिया?
इतनी बड़ी बात होने के बाद भी मीडिया खामोश …..?????
आश्चर्य की बात है , मेरे मीडिया जगत के साथियों – यदि पुलिस ने अपनी आँख , कान , जबान , बंद कर रखी है तो आपकी कलम को तो किसी ने नहीं रोका है ….????
या उसे भी गाँधी मार्का नोटों ने खरीद लिया है…???? लगता है देश का चौथा स्तंभ भी गिरने के कगार पे पहुँच गया है..
हैरानी तो इस बात की है कि इतने के बाद भी ये मीडिया वाले अपने आप को पत्रकार कहते हैं.