टीवी चैनल्स दर्शकों को मूर्ख समझते हैं और इस चक्कर में खुद हंसी के पात्र ही नहीं बनते बल्कि अपनी विश्वसनीयता भी खो देते हैं।
ऐसा ही हुआ अन्ना हजारे के मामले में जब सिविल सोसायटी की सदस्य किरण बेदी ने तिहाड़ जेल से एक वीडियो अपलोड किया। किरण बेदी ने अन्ना का अपने कैमरे से साक्षात्कार कर यूट्यूब पर अपलोड किया जिसे लाइव इंडिया ने अपना एक्सक्लूसिव बता कर टेलीकास्ट कर दिया। गौरतलब है कि यह चैनल पहली बार भी तब ही चर्चा में आया था जब इस पर एक टीचर का फर्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन दिखाया गया था। उस वक्त यह मामला अदालत में तब पहुंचा था जब एक दूसरे चैनल ने इस मीडिया हाउस पर अपने यहां की गई शूटिंग को चुराने का आरोप लगाया था। बाद में साबित हुआ था कि स्टिंग ऑपरेशन में शामिल पात्र नकली थे।
देखिये किरण बेदी द्वारा रिकार्डेड विडियो जो कि बेदी ने यूट्यूब पर अपलोड किया था.
इस विडियो के टेलीकास्ट होने के बाद भी किरण बेदी तिहाड़ जेल गयीं और दुबारा अन्ना कि रेकॉर्डिंग कर के लायीं तथा ये वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किया..
ये लाइव इंडिया वाले पुराने चोर हैं.. सैकड़ों स्टिंगरों का पैसा खा गए हैं.. मांगने जाओ तो कानून पढ़ाते हैं.. जो कट दे देते हैं उनको कोई परेशानी नहीं आती.. मैं जल्दी ही आपको ई मेल पर इन लोगों के बारे में खबर भेजूंगा.