Page Visited: 73
-चन्दन सिंह भाटी||
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले में गेंग रेप की घटनाओ में लगातार बढ़ोतरी के बीच आज धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम में एक नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुराचार का मामला सामने आया हें .
पीड़ित पक्ष द्वारा धोरीमन्ना थाना में सामूहिक दुराचार का मामला दर्ज कराया गया हें .
पुलिस उप अधीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया पीडिता के परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराया गया .पुलिस ने सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच आरम्भ करने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हें ,उन्होंने बताया आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा .
मीडिया दरबार के मॉडरेटर 1979 से पत्रकारिता से जुड़े हैं. एक साप्ताहिक से शुरूआत के बाद अस्सी के दशक में स्वतंत्र पत्रकार बतौर खोजी पत्रकारिता में कदम रखा, हिंदी के अधिकांश राष्ट्रीय अख़बारों में हस्ताक्षर. उसी दौरान राजस्थान के अजमेर जिले के एक सशक्त राजनैतिक परिवार द्वारा एक युवती के साथ किये गए खिलवाड़ पर नवभारत टाइम्स के लिए लिखी रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार श्री मिलाप चंद डंडिया की पुस्तक "मुखौटों के पीछे - असली चेहरों को उजागर करते पचास वर्ष" में भी संकलित की गयी है. कुछ समय के लिए चौथी दुनियां के मुख्य उपसंपादक रहे किन्तु नौकरी कर पाने के लक्खन न होने से तेईस दिन में ही चौथी दुनिया को अलविदा कह आये. नब्बे के दशक से पिछले दशक तक दूरदर्शन पर समसामयिक विषयों पर प्रायोजित श्रेणी में कार्यक्रम बनाते रहे. अब वैकल्पिक मीडिया पर सक्रिय.
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
रवि अप्रैल 28 , 2013
मृत्यु जुलूस थामना मकसद भी नहीं है, मकसद महज इतना है कि कैसे अपनी अपनी मुलायम मलाईदार खाल बचा ली […]