न्यूड फोटोशूट से हमेशा चर्चा में रहने वाली मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने अपनी फिल्म नशा हिट करवाने के लिए ट्विटर के ज़रिये वैलेंटाइन डे पर नशा फिल्म में पहनी गयी बिकिनी को प्रतियोगिता पर लगा दिया.
फिल्म नशा के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं पूनम पांडे ने अपनी बिकनी उठाकर ट्विटर पर टांक दी, तो लोग उसे पाने के लिये बेताब हो गये. लोगों को नहीं पता कि पूनम अपने जिस्म और बिकनी का इस्तेमाल सिर्फ अपनी फिल्म नशा को हिट कराने के लिये कर रही हैं. पूनम ने पहले तो अपनी बिकनी को नीलाम करने का फैसला किया.उन्होंने ट्विटर पर लिख दिया कि वो अपनी बिकनी नीलाम करना चाहती हैं. तो उनके हजारों फैंस ऐसे खुश हो गये, जैसे वो बिकनी उन्हें मिल ही गई हो. अब पूनम ने ट्विटर पर हैश टैग डाल दिया है #IfIGetPoonamPandeysBikini यानी अगर मुझे पूनम पांडे की बिकनी मिल जाये तो… इस हैश टैग पर ढेरों कमेंट आ रहे हैं. जाहिर सी बात है ऐसे हैश टैग पर कमेंट साफ-सुथरे तो हो नहीं सकते. शैडी मुंबई ने लिखा भगवान ही जाने पूनम की बिकनी पर न जाने कितने लोगों के फिंगर प्रिंट पहले से ही होंगे. हैदराबाद भगत लिखते हैं पूनम पांडे कुछ नहीं सिर्फ द हर्ट लॉकर की नकल कर रही हैं. उसमें भी ब्रा और पैंटी की नीलामी की गई थी. आदिल खान ने लिखा अगर मुझे पूनम की बिकनी मिल जाये तो मैं सड़क के किनारे फेंक दूंगा. अंकुर ढाका लिखते हैं कि उन्हें अगर पूनम की बिकनी मिली तो वो कमाल रशीद खान को गिफ्ट कर देंगे, ताकि वो उसकी सुगंध ले सकें. ट्विटर पर कई लोग पूनम की बिकनी के लिये पागल भी दिखे. सागर शर्मा ने तो बीस बार सिर्फ लव, लव लिखा वहीं राज कहते हैं पूनम का नशा 100 बोतलों से भी ज्यादा है.
पूनम ने कहा कि मैं अपने फैन्स से बहुत प्यार करती हूं और मैं उनके लिए यह वैंलेंटाइन डे कुछ स्पेशल बनाना चाहती थी. एक लकी विजेता को वह बिकनी सूट मिलेगा जिसे मैंने फिल्म ‘नशा’ में पहना था. मेरे फैन्स के लिए यह उन्हें एक प्यार का तोहफा होगा. अब पूनम की बिकनी किसको मिलेगी, यह तो मालूम नहीं, लेकिन पूनम की लोकप्रियता ट्विटर पर और बढ़ गई है.
shame to girl image. keep Indian culture up you know…
ponam jisi ladkiyo ki vajaha se desh ki aur ladkiyo ko paresani ka samna karna padta h nari ko ma luxmi ka darza diya gaya h pel ponam apni publicityi k liye kapde mat utara karo.
प्रशिद्धि पाने के लिए लोग क्या क्या करते है
I like this.
apni man mariyada……mai hi rahna bahtar….sabhye raho.
YE LARKI KE NAAM PER KALANCK HAI YAR.
shiva jai ji hum tak khaber phuchane ke kiye apka dhanyibad.
is tarha ke photo ka kiya matlab yes kiya dikha chahti……….or jodhikana.chahti wo thik nahi.