प्रेम के प्रतीक माने जाने वाले वैलेन्टाइन डे को बाजारू शक्तियां किस कदर भुनाती हैं इसका ताज़ा नमूना था कल बड़े शहरों की गिफ्ट शॉप्स पर बिक रहे अश्लील सेक्स टॉयज. वैसे भारत में कानूनी तौर पर सेक्स टॉयज नहीं बेचे जा सकते मगर
अहमदाबाद से खबर है कि वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट्स की दुकानों में युवाओं की जबर्दस्त भीड़ थी, वहीं बड़ी संख्या में लोग इन गिफ्ट्स का विरोध करने सड़कों पर उतरे हुए थे. यहां बात सिर्फ अश्लील ग्रीटिंग्स तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि कई दुकानों में तो बिंदास रूप से (बतौर गिफ्ट आयटम) सेक्स ट्वॉयज भी बेचे जा रहे थे.
जब इसकी सूचना शहर के जागृत लोगों तक पहुंची तो विरोध की आग कई जगह फूट पड़ी. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि कई दुकानों में तो सेक्स ट्वॉयज खुलेआम ही नजर आ रहे थे और लड़के ही नहीं, बल्कि लड़कियां भी ऐसे गिफ्ट्स खरीद रही थीं. वैलेंटाइन डे गिफ्टस के नाम पर कई जगह ऐसी सामग्री बिकती नजर आईं.
[email protected]
yes must he…….
mam shivni jia kya likhua sajhha miy nhiya a raha hia.
VERY BED
Ku Shnskriti
वेलेन्टाइन डे है हि अश्लीलता फैलाने का दिन तो भला क्यों कोई पीछे रहेगा!
वैलेंटाइन के नाम पर अश्लीलता फैलाने और अश्लीलता का प्रदर्शन करने वालो का तो विरोध होना ही चाहिए , लेकिन कोई सभ्य तरीके से इजहार -ऐ- मोहब्बत कर रहा हो तो उसपर लाठी डंडे बरसाना कही से भी जायज नहीं है….