हिमाचल कांग्रेस नेताओं द्वारा केन्द्रीय विश्वविद्यालय को लेकर राजनीतिक दांव पेच शुरू हो गए हैं तो पूर्व मंत्री एवं वर्तमान देहरा से भाजपा विधायक रविंद्र सिंह रवि ने कहा कि प्रदेश की पूर्व धूमल सरकार ने इस विश्वविद्यालय को देहरा में ही स्थापित करने का एलान किया है परंतु केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर कांग्रेस के नेताओं द्वारा राजनीति की जा रही है, उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा का है तथा देहरा में ही रहना चाहिए.
-धर्मशाला से अरविन्द शर्मा||
केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर हिमाचल में अभी तक जहां काग्रेंस और भाजपा में लड़ाई
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का मुद्दा पूर्व में भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी खूब उलझा रहा. भाजपा और कागे्रंस इसकी स्थापना को लेकर धर्मषाला और देहरा के बीच ही उलझी रही. वहीं अब संजय रतन के इस बयान के बाद काग्रेंस के मंत्री और विधायक में इस मुद्दे पर खींचतान षुरू हो गई है
कांग्रेस के मंत्री व विधायक के बीच केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर शुरु हुआ यह राजनीतिक का खेल देहरा व धर्मशाला की जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है. लोगों में इस बात को लेकर जोरों पर चर्चा है कि एक और जहां कांग्रेस के मंत्री केंद्रीय विश्वविद्यालय को धर्मशाला में स्थापित करने का एलान कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के विधायक अगले दिन केंद्रीय विश्वविद्यालय को देहरा में स्थापित करने का एलान कर रहे हैं. गौरतलब है कि पूर्व भाजपा सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय को देहरा में स्थापित करने का एलान किया था जिसके लिए देहरा के निकट ही एक भूमि का चयन भी कर लिया गया था, परंतु उस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने केंद्रीय विश्वविद्यालय को धर्मशाला में स्थापित करने का पूरा जोर लगाया तथा कांग्रेस के नेताओं ने यह भी कहा था कि केंद्र ने पहले ही केंद्रीय विश्वविद्यालय को धर्मशाला में स्थापित करने करने को कहा ऐसे में उसे देहरा में स्थापित करने का सवाल ही पैदा नही होता. इसके लिए कांग्रेस के नेताओं द्वारा धर्मशाला के निकट भूमि पर भी अपनी सहमति प्रकट की थी मगर पूर्व भाजपा सरकार ने साफ शब्दों में कांग्रेस से कहा था कि केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा में ही स्थापित होगा. हालांकि पूर्व भाजपा सरकार के समय में केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर जो राजनीति का खेल शुरु हुआ उसके कारण यह विश्वविद्यालय अभी तक न तो देहरा में ओर न ही धर्मशाला में स्थापित हो सका है. परंतु प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही एक बार फिर से केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर राजनीति का खेल शुरु हो चुका है. अब देखना यह है कि इसमें धर्मशाला के मंत्री कामयाब होते हैं या फिर ज्वालामुखी के विधायक. क्योंकि दोनों ही अपने-अपने विस क्षेत्र की जनता पर हावी होने के लिए इसे अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित करने के जोरअजमाईश के खेल को शुरु कर चुके हैं.