असम पुलिस ने एक स्थानीय प्राइवेट टेलीविजन समाचार चैनल न्यूज लाइव के चीफ एडीटर अतनु भुयां के खिलाफ फेसबुक पर ताई अहोम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। हालांकि इस आरोप का एडीटर पहले ही खंडन कर चुके हैं।
असम पुलिस हेडक्वॉर्टर से गुरुवार को जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि न्यूज लाइव टीवी चैनल के चीफ एडिटर अतनु भुयां के खिलाफ ऑल असम ताई अहोम स्टूडेंट्स यूनियम की शिवसागर जिला समिति के महासचिव प्रशांत बड़गोहैन की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया। भुयां का लैपटॉप और सीपीयू जब्त कर लिया गया है और इसे फॉरेंसिक साइंस लैब को भेजा गया है।
उधर अतनु ने भी पुलिस में एक अन्य मामला दर्ड़ करवा कर अपने खिलाफ साजिश की बात कही है। भुइयां द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है उसके मुताबिक आरोपों के दायरे में आया उनका फेसबुक अकाउंट फर्ज़ी है। भुइयां ने अपनी शिकायत में इस बात का खंडन किया है कि उन्होंने ताई अहोम समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
बताया जा रहा है कि न्यूज लाइव टीवी चैनल उत्तर-पूर्व इलाके का नंबर वन समाचार चैनल है और इसके खिलाफ कई चैनलों के प्रबंधकों की नजर है।
(पोस्ट एनबीटी में प्रकाशित खबर पर आधारित)