-नारायण परगाई||
देहरादून. सूचना निदेशालय के शिंखंडियो की फाइलें खुलनी शुरू हो गई हैं जिससे महकमे में हड़कम्प मचा हुआ हैं. मामला मुख्यमंत्री दरबार तक जाने के चलते जल्द ही कार्यवाही होना तय माना जा रहा है. सूचना विभाग के दो शिखंडियो पर नियम कानूनो को ताक पर रखकर लाखो के विज्ञापन चहेतो को बांटे जाने का आरोप है, सूचना विभाग के डीजी दिलीप जावलकर अभी इन शिखंडियो का चक्रव्यूह तोड़ पाने में कामयाब तो नही हुए है लेकिन चक्रव्यूह को तोड़ने की चाबी उनके हाथ लग गई है.
लाखो के विज्ञापन खेल की फाइलो पर जांच शुरू कर दी गइ है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि विभाग के और कौन कौन अधिकारी इसमें संलिप्त हैं. मुख्यमंत्री के आधीन रहने वाले सूचना विभाग को इन शिखंडियो ने चूसना विभाग बनाकर जमकर लूट मचाई थी और अपने चहेतो को लाभ देने में कोई कसर नही छोड़ी थी. विज्ञापन की मान्यता से लेकर मान्यता प्राप्त पत्रकार बनाने के लिए इन शिखंडियो द्वारा जमकर मोटी रकम वसूल की गई और ऐसे लोगो को मान्यता प्राप्त पत्रकार बना दिया गया जिनका पत्रकारिता की लेखनी से दूर दूर तक कोई वास्ता नही. विज्ञापन प्रबंधक का काम करने वाले सलीम सैफी को मान्यता देने में भी इनके द्वारा घोर अनिमितताओ को अंजाम दिया गया, इतना ही नही न्यूज वायरस के प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बनाई गई फर्म को लाखो के विज्ञापन देकर जमकर लूट मचाई गई और इसके अलावा कई ऐसे समाचार पत्रो को भी विज्ञापन का लाभ दिया गया जो समाचार पत्र बाजार में दिखते तक नही यहा तक कि सूचना विभाग की सालाना बनाई जाने वाली निदर्शिनी में ऐसे लोगो को स्थान दिया गया जो पत्रकारिता के क्षेत्र में चंद दिनो पहले ही अवतरित हुए हैं. वहीं इस निदर्शिनी में ऐसे लोगो के नाम नदारद दिखे जो वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. सूत्रो से मिल रही खबरो के अनुसार एक फिल्म बनाने वाली
एजेन्सी को बीते कुछ महीनो में एड फिल्में एक शिखंडी की कृपा के चलते दी गई हैं और बताया जा रहा है कि इस अधिकारी की कम्पनी में 50 प्रतिशत की भागीदारी मौजूद है. हालाकि यह भागीदारी कागजो में ना होकर मिलने वाली रकम में जुड़ी बताई जा रही है, अब देखना होगा कि सूचना विभाग के डीजी दिलीप जावलकर इस मामले की फाइल कब तलब करते हैं या फिर शिखंडियो के चक्रव्यूह में डीजी सूचना अभिमन्यु बनते हैं. बताया जा रहा है कि सूचना विभाग का एक अधिकारी हैंडपम्प के रूप में जाना जाता है और उसके बारे में विभाग के कर्मचारियो केा कहना है कि हैंडपम्प जितना जमीन के उपर होता है उससे कई गुना जमीन के अंदर मौजूद रहता है उसी प्रकार इस अधिकारी की जड़े भी हैंडपम्प की तरह काफी गहरी बताई जा रही हैं. इस अधिकारी के काले कारनामो की लिस्ट काफी लम्बी है और इसी की कृपा के चलते देहरादून से समाचार पत्र निकालने वाली एक महिला को दो दर्जन से अधिक समाचार पत्र निकालने की इजाजत दी गई इतना ही सूचना विभाग के विज्ञापनों में भी उस पर इतनी कृपा कर दी गई कि जिसे देखकर हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाए. इस महिला को काफी तेज बताया जाता है और महिला द्वारा केन्द्र सरकार के आधीन आने वाले डीएवीपी से अपने समाचार पत्र का जो रेट हासिल किया है वह भी काफी चौकाने वाला है. इस महिला ने अपने समाचार पत्र को देहरादून से प्रकाषित होने वाले दैनिक जागरण समाचार पत्र के बराबर प्रचार प्रसार की संख्या डीएवीपी को उपलब्ध कराई है. अब यह तो सूचना विभाग के अधिकारी ही बताएं कि आखिर बाजारो में ना दिखने वाला यह समाचार पत्र कहा दिखाई देता है या फिर माजरा कुछ और है. अगले अंको में इस महिला के कई किस्सो को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा.