पत्रकारों के रंगरेलियां कांड में जांच के आदेश, एसओ लाइन-हाजिर, बिजलीघर प्रबंधन ने भी कड़ी कार्रवाई के तहत जांच के आदेश दिये, बुकिंग कराने वाले पत्रकार पर भी लटकी तलवार, पत्रकारों में हड़कंप, छात्रनेता और बिजली कर्मचारियों ने भी जांच की मांग की….
-कुमार सौवीर||
लखनऊ: सोनभद्र में बिजली उत्पादन विभाग के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रंगरेलियां मनाने के खुलासे से हड़कंप मच गया है। बिजली के आला अफसर ने इस बात की जांच के आदेश कर दिये हैं कि इन पत्रकारों को किस आधार पर गेस्ट हाउस में बुक कराया गया था और किसकी शह पर वहां अनैतिक व्यवहार चल रहा था। उधर खबर है कि ओबरा पुलिस थाने के इंचार्ज को हटा कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। पता चला है कि गेस्ट हाउस को बुक कराने वाले ब्यूरो प्रमुख के खिलाफ उक्त राष्ट्रीय दैनिक अखबार प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है। अनेक संगठनों और समाजसेवियों ने भी इस मामले की फौरन निष्पक्ष जांच की मांग की है।
बताते चलें कि गत 9 नवम्बर को यहां के ओबरा स्थित बिजली विभाग के वीवीआईपी गेस्टहाउस में यहां के तीन बड़े स्थानीय पत्रकारों ने एक कॉलगर्ल के साथ रंगरेलियां मनायीं। यहां चल रहे अनैतिक व्यवहार की खबर मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर महिला समेत तीनों पत्रकारों को रंगेहाथ दबोच लिया था। लेकिन इसी बीच कई एमएलए से लेकर लखनऊ के बड़े अफसरों और पत्रकारों की सिफारिशों वाले फोन घनघनाने शुरू हो गये तो दुबकी हुई पुलिस ने आनन-फानन में मामला हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दिया। बताते हैं कि रंगरेली कांड में लिप्त रहे इन तीनों पत्रकारों की हैसियत करोड़ों रूपयों की है और वे कई क्रशर और खनन व्यवसाय से जुड़े हैं।
इस गेस्ट हाउस रंगरेली कांड का खुलासा होते ही पुलिस के आला अफसर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ओबरा पुलिस के थानाध्यक्ष हरीश यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सुभाष दुबे के आदेश के मुताबिक अब इस थाने पर अरविंद यादव को कमान थमायी गयी है। हालांकि हरीश यादव पर हुई यह कार्रवाई दूसरे अन्य मामलों के आधार पर भी की गयी है। ओबरा बिजली उत्पादन गृह के मुख्य महाप्रबंधक पी प्रसाद ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और वीवीआईपी गेस्ट हाउस में पत्रकारों के नाम पर कमरा बुक कराने की जांच के आदेश दे दिये हैं। पता चला है कि बुकिंग करा कर वहां अपने दोस्तों के साथ रंगरेलियां मनाने वाले पत्रकार के खिलाफ उसके अपने ही प्रबंधक ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। समझा जाता है कि जल्दी ही यहां कई लोगों पर निशाना लग सकता है।
उधर बिजली कर्मचारियों के संगठन के एक वरिष्ठ नेता विजय सिंह ने ओबरा प्रशासन और सीजीएम को पत्र लिख कर मामले पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। जबकि स्थानीय छात्र नेता विजय शंकर यादव ने मुख्यमंत्री समेत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर ऐसे पतित पत्रकारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। श्री यादव ने मुख्यमंत्री की वेब साइट पर भी पूरा वाकया बयान कर दिया है।
in ghagh patrkaro ne puri media ko sharmshar kar sonbhadra ko badnaam kar rakha hai
patarkar.ho.jo.bhigalat.to.galt.hi
do log agar sahmati se enjoy kar rhe hai to isme kisi ko problem isliye hota hai ki yes log irshya se grast hai qki unhe mauka nhi mil rha hai.
आप किसी अफवाह पर ना जाये सच्चाई जानने की कोशिश करे ये भारत के हर
नागरिक का हक हैं क्युकी हम सब इसी समाज से जुड़े हैं !
१.बिना जाँच के कैसे साबित किया आपने की एस. ओ. ओबरा गलत हैं,
२.पत्रकारों के खिलाफ क्या साबुत हैं आपके पास
३.पत्रकार रंगरलियो में ही उन्हें लाइन हाज़िर कराया गया आपको किसने पुख्ता साबुत दिया
४. अगर आपके पास कोई साबुत नहीं हैं तो आप मेरी गुहार सुनकर इस न्यूज़ को ज़रूर लगाये की अब तक क्यों नहीं हुआ खुलासा कंही ये सब सारी अफवाह तो नहीं
nice
समाज का हिस्सा ही है पत्रकार , जैसा वातावरण बन रहा है यही तो होगा है जब देश में सामाजिक;नैतीक और आर्थिक पतन करने वाले सत्ता के ऊँचे गलियारों में बैठकर सम्मान पा रहे है तो चरित्र लेकर ही परिभाषा बदल रही है इसीलिए इस तरह की घटनाये बढ रही है । समूचे मामले में सुविधाए उपलब्ध कराने वालो की मंशा किस मामले को दबाने की थी इसकी भी जाँच होनी चाहिए ।.
ye agar sach hai to wakai me bahut sharm ki bat hai
sonebhadra obra v.i.p.guest house me 3kathit patrkaro ke dwara ayyashi ke news ko kisi paper me na aana bahut hi sharm ki bat hai is ghatna ke bhadas4media aur mediadarbar me aane ke bad pure sonebhadra me logo khud print karwakar logo ko baat rahe hai isse sabit hota hai ki is ghatna ko lekar logo me kitna akrosh hai 09984718699.
y to inka roz k kam h, pata to sirf is bar chal paya h.
नगर ओबरा का vip गेस्ट हाउस प्रकरण नगर ओबरा में चर्चा का विषय बना हु है / पत्रकार समाज के दर्पण है / वेब साईट के माध्यम से मिली खबर को आम जन फोटो कापी करा कर पढ़ रहे है / प्रिंट मिडिया में भी खबर पढने को मिलेगा यह इंतजार है आम जन को / विजय शंकर यादव राष्टीय सचिव भारतीय छात्र उठान समिति /संयोजक छात्र.
संघर्स समिति http://vijaystudentleader.blogspot.in/ 9450161383.
sauvir g maan gaye aapko is khabar ko prakashi karne ki sonebhdr ke kisi patrkar me dam nahi thi isme lipt logo pe gaaj girne ka daur shuru ho gaya hai aapke bold patrkarita ko salam
कृष्ण सिंह जी,
धन्यवाद।
अनुरोध है कि इस मामले में जो भी प्रगति हो, कृपया बताते रहें।
मेरा फोन नम्बर है 9415302520
कुमार सौवीर