भारत के लिए खेलों में कई पदक जीतने वाली एथलीट पिंकी प्रमाणिक की मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के साथ ही विवादित हो गयी है है. पुलिस के अनुसार इस जांच रिपोर्ट में पिंकी को एक पुरुष बताया गया है. साथ ही कहा गया है कि पिंकी सहवास करने योग्य है.
कोर्ट में सोमवार को पेशी के दौरान पुलिस ने कहा कि मेडिकल जांच में पिंकी को डॉक्टरों की टीम ने पुरुष पाया है. गौरतलब है कि पिंकी की गर्लफ्रेंड अनामिका ने उन पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था और कहा था वह पुरुष है. इसी के बाद यह पूरा मामला प्रकाश में आया और इसकी जांच के आदेश दिए गए थे. इसी के चलते पिंकी को गिरफ्तार भी किया गया था.
दूसरी तरफ पुरूष होने के आरोप का सामना करने वाली पिंकी प्रमाणिक ने आरोप लगाया है कि जांच अधिकारी उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं. पिंकी ने कहा मेडिकल रिपोर्ट में यह साबित किया गया है कि वह बलात्कार करने में सक्षम नहीं है.
पिंकी ने कहा कि मेडिकल रिर्पोट की एक प्रति आग्रह करने के बाद भी नहीं दिया गया. आरोप लगने के बाद पिंकी ने कहा कि मेरे खिलाफ गहरी साजिश किया जा रहा है. और मुझे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
पिंकी पर आरोप लगाने बाली ने एक संसद पर आरोप लगाया था की उस के कहने पर केश लगाया है फिर मेडिकल रिपोर्ट में पिंकी ने बलात्कार किया है सच क्या है
desh ke gold medal jeetne balee ke sath kanoon ke rakhbale itana ganda kam kar sakte hai to am nagrik ka jeena kaisa hoga socho [bhrastachar ke khilaph mahasangram sang].