-चन्दन भाटी||
सीमा सुरक्षा बल व पाकिस्तान रेंजर्स की संयुक्त त्रैमासिक बैठक बुधवार को सीमा स्तंभ 814 पर मुनाबाव में आयोजित हुई. इसमें भारतीय दल के प्रमुख ने पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से सीमा पर की जाने वाली अवैध घुसपैठ पर कड़ी आपत्ति जताई. इस पर पाक दल के प्रतिनिधियों ने पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों को सख्त निर्देश देकर घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही घुसपैठ पर पाबंदी लगाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
मुनाबाव कांफ्रेंस हॉल में आयोजित इस संयुक्त बैठक की शुरूआत में बीएसएफ के डीआईजी आर.एस. राठौर ने पाकिस्तानी दल का स्वागत किया. पाक दल का नेतृत्व पाक रेंजर्स के डीडीजी ब्रिगेडियर मोहम्मद रफीक खान ने किया. बैठक में सीमा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में भारत की ओर से सीमा के निकट पाक नागरिकों की ओर से मवेशी चराने की आड़ में तस्करी व अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करने की संभावना पर कड़ी आपत्ति की गई. वहीं पाक रेंजर्स ने बीएसएफ की ओर से लगाई गई फ्लड लाइट्स की रोशनी के पाकिस्तान की जमीन पर पडऩे का मुद्दा उठाया गया. दोनों ही देश के प्रतिनिधियों ने सीमा पर शांति व सौहाद्र्र स्थापित कर सीमा रक्षक बलों के बीच आपसी विश्वास को बढ़ाने के लिए अपनी सहमति जताई. बैठक के अंत में बीएसएफ व पाक रेंजर्स की ओर से प्रमुख निर्णयों की प्रतिलिपियों पर हस्ताक्षर कर एक-दूसरे को सुपुर्द किए गए. पाक दल का नेतृत्व कर रहे ब्रिगेडियर खान ने बैठक को सफल बताते हुए धन्यवाद दिया. अंत में बीएसएफ के बैंड दल ने धुनें बिखेरी. बैठक में भारत की ओर से डीआईजी राठौर के अलावा डीआईजी हरमिंदर पाल, यू.के. नयाल, आर.के. थापा, एम.एस. चौहान, समादेष्टा आई.के. मेहता, उप समादेष्टा के.सी. यादव व सहायक कमांडेंट आर.के. डागर ने भाग लिया.
KAI SI HAI YE SARKAR IEK TARAF TO NIMANTAR DETI HAI AAYO HAMARE YANHA CRICIT खेलो ओर्र मुंबई मई आकर जो कर के गए थे बो भूला जयो हमर आदमी नागरिक मरे जाए हम भूल जाये आप सीम पर बिना कारन गोलिया चलाये हमारे सैनिक मरे जाये होम मिनिस्टर कहता है भूल जयो किया होम मिनिस्टर का कोई लड़का [सन] है सीमा पर खड़ा करो ओर्र पाकिस्तान की गोली लगानेदो फ़िर देंख्र गो कोंश वयां आता है प म के बेटे को पाकिस्तान की और से आनेवाली गोली लगने दो फ़िर पूंछना आप को किया कहाँ है दुशारो की जान पर बाते करना आशन है ये कुट्टी राजनीती अंतर रास्ट्री नोवल पुरुशय्कर खोजने की की मत हमर जवान नहीं चुकाएगा हम अपने सैनिक के खून का हिहब मांगे गे ये इएतन सता नहीं है आप शांति दूत बनाए की को शीश करे अपने बेटो को सीम पर भेज कर करे हमर सैनिक इएताने सटे नहीं मरेंगे
Add a comment…