कभी विदेशी अश्लील पत्रिका प्लेबॉय में नग्न तस्वीरें छपवा कर, तो कभी मज़े और पैसे के लिए किसी के भी साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने की स्वीकारोक्ति के ज़रिये सनसनी तो कभी हस्तमैथुन करती तस्वीरें ट्विटर पर अपलोड कर सुर्खियाँ बटोरने वाली अश्लील अंदाज और बोल्ड अदाओं वाली मॉडल शर्लिन चोपड़ा को आखिरकार अपने नग्न कारनामों के बदले सेक्स से ही सम्बंधित हॉट फिल्म मिल ही गयी. जी हां, पूनम पांडे के बाद शर्लिन को भी हॉट फिल्म मिल गयी है जिसका नाम है ‘कामसूत्र 3D’. ‘कामसूत्र 3D’ को रुपेश पॉल निर्देशित करेंगे. फिल्म 3D में बनेंगी. फिल्म की जानकारी खुद शर्लिन ने ट्विटर पर दी. अब जल्द ही शर्लिन चोपड़ा कामसूत्र के टिप्स बाँटती नज़र आयेगी.
तो वहीं फिल्म के निर्देशक रूपेश पॉल ने कहा कि शर्लिन बोल्ड और ब्यूटीफूल तो हैं लेकिन वल्गर नहीं है इसलिए उन्होंने शर्लिन चोपड़ा को फिल्म में साइन किया है. अब बोल्ड किरदार के लिए बोल्ड कलाकार भी होना चाहिए.
आपको बता दें कि प्लेबॉय मैंगजिन के लिए न्यूड और ट्विटर पर अपनी सेक्स लाइफ डिस्कस करने वाली शर्लिन के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है जिसे पाकर वो बहुत खुश हैं.
hell with the.