सुशासन बाबू के मुख्यमंत्री काल में बिहार की कानून व्यवस्था कितनी सुधरी होगी, इसका अंदाज़ा महज़ इसी से लगाया जा सकता है कि पूर्व मंत्री बृजबिहारी हत्याकांड में सजा काट रहे जेडीयू के पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला ने वैशाली के भगवानपुर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर से सात करोड़ की कथित रंगदारी मांगी है. इस बाबत उक्त डायरेक्टर ने वैशाली पुईस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. रंगदारी मांगे जाने के बाद मुन्ना शुक्ला के सेल में शनिवार की देर संध्या छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक मोबाईल व चार्जर बरामद किया गया. जेल अधीक्षक के बयान पर मुन्ना शुक्ला समेत तीन अन्य कैदियों पर मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
पटना साहिब ग्रुप ऑप कॉलेज भगवानपुर, वैशाली के डायरेक्टर संतलाल यादव ने मुन्ना शुक्ला पर सात करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. यादव द्वारा एसपी को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें या उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेवार मुन्ना शुक्ला होंगे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मुजफ्फरपुर के डीएम संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि बरामद मोबाइल व चार्जर उक्त सेल में लवारिस हालत में पड़ा हुआ था, उस सेल में चार कैदी रहते है. प्रिंट आउट निकालकर इस बात का पता लगाया जाएगा कि मोबाइल किसका है. इस बावत वैशाली एसपी ने बताया कि डायरेक्टर श्री यादव के आवेदन के आधार पर भगवानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही मुजफ्फरपुर जेल में शुक्ला के सेल से मिले मोबाइल की छानबीन के लिए वैशाली पुलिस की टीम मुजफ्फरपुर भेजी गई है. इधर पूर्व विधायक द्वारा रंगदारी मांगी जाने की घटना राजनीतिक हल्कों में चर्चा का विषय बन गई है.
राजद के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव ने कहा कि अधिकार रैली के नाम पर पूरे बिहार में जदयू नेताओं द्वारा वसूली की जा रही है. मुन्ना शुक्ला द्वारा रंगदारी मांगे जाने की घटना तो एक कड़ी है. उन्होंने कहा कि सूबे में शासन नाम कोई चीज नहीं रह गई है. चारों ओर हत्या, अपहरण व लूट का बोलबाला है. मुजफ्फरपुर से सवा माह पूर्व अपहृत नवरुना को पुलिस ढूंढने में नकाम है. उन्होंने सरकार से नवरुना की शीघ्र रिहाई कराने की मांग की और कहा कि इसे विधानसभा में उनकी पार्टी उठाएगी. इसके पूर्व श्री यादव ने नवरुना के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और सकुशल वापस आने की कामना की.
मुन्ना शुक्ला पर हत्या के अलावा भी कई आरोप लग चुके हैं. जेल के अंदर रहते हुए जहां नर्तकी के डांस का लुत्फ उठाते हुए मीडिया में उनके फोटोग्राफ आए, तो कभी पीएचडी की डिग्री हासिल करने की खबर. किसी न किसी मामले के जरिए वे खबरों में बने रहते हैं.