कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन और अभी तक बेनामी मगर भांडाफोड़ पत्रकार की तरह काम कर रही राजनैतिक पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल के सामने सवालों की एक लंबी फेहरिस्त रख दी है. दिग्विजय सिंह ने 27 सवाल जारी करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को इन सवालों के जवाब देने चाहिए. टीम केजरीवाल ने दिग्विजय के इन सवालों को बदमगजी मानते हुए कहा है कि उनका एक भी सवाल देश से जुड़ा नहीं है, इसलिए जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है. यही नहीं तेज तर्रार केजरीवाल ने यहाँ तक कह दिया कि जब इनमें से अधिकांश सवालों के जवाब पहले से ही सरकार के पास है तो मुझसे क्यों पूछे जा रहे है.
करप्शन के मुद्दे पर गांधी परिवार पर हमला करने वाले अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक लगातार सत्ताईस सवाल दाग दिए हैं. केजरीवाल से पूछे गए कुछ प्रमुख सवाल इस प्रकार हैं:-
- क्या यह सच है कि 20 साल की आईआरएस की नौकरी के दौरान आपका दिल्ली के बाहर कभी तबादला नहीं हुआ?
- क्या आपकी आईआरएस पत्नी का भी दिल्ली से बाहर तबादला नहीं हुआ?
- आपके एनजीओ कबीर को फोर्ड फाउंडेशन से कितना पैसा मिला?
- इन पैसों का इस्तेमाल कहां किया गया?
- क्या इन पैसों का इस्तेमाल करप्शन को मिटाने के लिए किया गया?
- क्या आपने नौकरी में रहते हुए एनजीओ बनाने के लिए सरकार से इजाजत मांगी थी?
- आपने आज तक नरेंद्र मोदी के खिलाफ सवाल क्यों नहीं उठाए?
- आपने कभी बीजेपी शासित राज्यों में भ्रष्टाचार की बात क्यों नहीं की?
- आप अमेरिकी NGO ‘आवाज’ के साथ रिश्तों का खुलासा करेंगे ?
- क्या ये सच है कि आपने दिल्ली में तहरीर चौक जैसे आन्दोलन की बात कही है?
- क्या ये सच है कि आपने परिवर्तन एनजीओ का पैसा IAC में डाइवर्ट किया?
- आपने कभी बीजेपी शासित राज्यों में भ्रष्टाचार की बात क्यों नहीं की?
- आपने बिजली बिल नहीं देने वाले का कनेक्शन जोड़ा,
- क्या ये आपराधिक मामला नहीं बनता?
- क्या ये सच है कि मयंक गांधी दक्षिण मुंबई में एक प्रपोजल लेकर गए थे जिस पर आपत्ति उठी थी?
- क्या प्रपोजल को BMC के जरिए गलत तरीके से पास कराया गया, जिसपर शिवसेना का अधिकार है?
- क्या ये सच है कि मयंक गांधी IAC को फंड देते हैं?
- आपने कानून मंत्री के ट्रस्ट पर सवाल उठाए, लेकिन अन्ना के ट्रस्ट पर सवाल नहीं उठाए?
- मान लीजिए आपके IAC का सदस्य गड़बड़ी करता है तो आप जिम्मेदारी लेते हुए IAC से इस्तीफा दे देंगे?
दिग्विजय सिंह के सवालों पर टीम केजरीवाल का कहना है कि उनका एक भी सवाल देश से जुड़ा हुआ नहीं है. वह कुछ भी पूछ सकते हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा,’दिग्विजय सिंह की कोई विश्वसनीयता नहीं है. वह सिर्फ कांग्रेस परिवार को बचाने के लिए इस तरह की हरकत करते हैं.’ मनीष ने कहा कि क्या दिग्विजय सिंह ने कभी किसानों की जमीन हड़पने वाले रॉबर्ट वाड्रा से सवाल किया है? क्या उन्होंने कोयला घोटाले से जुड़े मामलों में किसी से सवाल पूछा है? दिग्विजय सिर्फ भ्रष्टाचार के मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का काम करते हैं.