फेसबुक पर जान पहचान बढ़ा कर फिल्मों में काम दिलाने के लिए एक्टिंग सिखाने के बहाने एक
युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों इंस्टीट्यूट संचालक है.
पुलिस के अनुसार 20 वर्षीया पीड़िता गुजरात में जाम नगर की रहने वाली है. कुछ माह पहले फेसबुक के जरिए उसकी पहचान आरोपी सनी व श्याम सिंह से हुई थी.
दोनों युवकों ने खुद का एक्टिंग स्कूल चलाने की बात कही. उन्होंने युवती को फिल्मों में काम दिलवाने का झांसा भी दिया. पीडि़ता का आरोप है कि वह करीब एक माह पहले अपने चचेरे भाई के साथ गुजरात से जयपुर पहुंची. फिर चौड़ा रास्ता में आरोपियों के इंस्टीट्यूट में गई. वहां सनी व श्याम सिंह ने उसे फिल्मों में काम दिलाने के लिए डांस व एक्टिंग सिखाने की बात कही.
पीड़ित युवती यहीं बनीपार्क में किराए से कमरा लेकर रहने लगी. उसका आरोप है कि दोनों युवक उसे डांस व एक्टिंग सिखाने के बहाने आपत्तिजनक हरकतें करने लगे. काफी दिनों तक वह सहती रही. जब पानी सिर से गुजर गया तो उसने इसकी शिकायत खुद के भाई को की. इसके बाद सोमवार को युवती कोतवाली थाने पहुंची. उसने थानाप्रभारी को आपबीती बताई. इसके बाद पुलिस ने सनी व श्याम सिंह को हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है.
enako sja mialna cha hiya.