सीबीआई ने कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला मामले में सोमवार को देश के सात शहरों के 16 जगहों पर छापेमारी की है. इसमें दिल्ली में दो जगह के अलावा जयपुर, सतना, सिकंदराबाद, राउरकेला, विशाखापट्टनम, हैदराबाद भी शामिल हैं. सीबीआई ने इस मामले में दो नई एफआईआर भी दर्ज की हैं.
कोल ब्लाक आवंटन में हुई धाधली को लेकर सीबीआई ने सोमवार सुबह 7 बजे से ही विभिन्न जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी. सीबीआई ने दो कंपनियों ग्रीन इंफ्रा और कमल स्टील के देशभर में स्थित ठिकानों पर छापोमारी की है. इस मामले में इससे पहले सीबीआई सात एफआईआर दर्ज कर चुकी है. कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआई रेड का यह तीसरा दौर है. पहली बार हुई रेड की कार्रवाई में सीबीआई ने पाच एफआईआर दर्ज की थी वहीं दूसरी बार इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई और सोमवार को फिर से दो नई एफआईआर दर्ज की गई हैं.
सीबीआई का आरोप है कि कमल स्टील और ग्रीन इंफ्रा ने कोयला खदान आवंटन के लिए अपने नेटवर्क एवं अपनी संपत्ति को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया.