हरियाणा के बाद अब यूपी में भी सामूहिक हवस की शिकार हो जाने पर एक युवती द्वारा खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है. घटना ग्रेटर नोएडा के जेवर की है. आरोप है कि किसान परिवार की एक युवती के साथ एक स्कूल बस चालक व स्कूल के चपरासी ने सामूहिक दुष्कर्म किया.. दुष्कर्म की शिकार युवती के परिजनों के अनुसार अस्पताल में दम तोड़ने से पहले युवती ने दिल्ली में बयान दर्ज कराए थे. आरोप है कि जेवर पुलिस ने शिकायत करने पर आरोपियों को हिरासत में तो लिया, लेकिन बाद में छोड़ दिया.
घटनाक्रम के अनुसार ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना स्थित गांव सिरसा की युवती 27 सितंबर को मेला देखकर सहेलियों के साथ लौट रही थी. सहेलियां उसे घर के समीप छोड़कर आगे बढ़ गई, तभी दो युवक उसे खेत में खींच ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया. करीब से गुजर रहे युवती के भाई को खेत से कुछ आवाज सुनाई दी, तो वह खेत में पहुंच गया. उसे देखकर एक आरोपी फरार हो गया, जबकि दूसरे आरोपी से उसकी हाथापाई हुई. घर पहुंचकर युवती ने परिजनों को जानकारी दी. बाद में आहत युवती ने खुद को आग लगा ली. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हफ्ते भर बाद उसने दम तोड़ दिया. दोनों आरोपी गांव में स्कूल की बस से बच्चों को लाते ले जाते थे.
एसपी देहात अशोक कुमार का कहना है कि मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस को जानकारी मिली है कि युवती की मृत्यु पूर्व बयान दिल्ली में दर्ज हुए हैं. उसके बयान मिलने का इंतजार किया जा रहा है.