फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किग साइटस पर महात्मा गांधी के खिलाफ आपतिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ अगर किसी ने पुलिस में रपट डलवा दी तो आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले की खैर नहीं.
हांल ही में सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जयपुर के एक शख्स के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नागौर जिले के मेड़ता शहर का रहने वाला दातार सिंह राठौड़ इस वक्त गुजरात के गांधी धाम में ठहरा हुआ है. स्थानीय निवासी विनायक शर्मा ने शुक्रवार रात उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
शिप्रा पाथ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआर में शर्मा ने आरोप लगाया है कि उसने दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता की एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी. राठौड़ ने इस पर आपत्तिजनक और घृणित टिप्पणियां कीं. राठौड़ के खिलाफ शांति भंग करने की नीयत से जानबूझकर अपमान करने और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी चल रही है.
गाँधी को तो गोडसे ने महान बना दिया है वर्ना उनका विरोध तो उनके जीते जी प्रारम्भ हो गया था.