हरियाणा में यौन अपराधों में हो लगातार हो रही है बढ़ोतरी..अपराधियों को ऐयाश राजनेताओं और अफसरों की कारगुजारियों से मिलती है प्रेरणा…
हरियाणा के जींद जिले में फिर से एक नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसके तुरंत बाद दुष्कर्म की शिकार किशोरी ने खुदपर मिटटी का तेल छिड़क आग लगा कर अपनी जान दे दी. जींद पुलिस ने इस मामले में एक महिला व दो युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया.
जिले के सच्चाखेड़ा गाव में शनिवार दोपहर हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व ही पति व बच्ची के सामने विवाहिता के साथ गैंगरेप हुआ था. पूरे हरियाणा में इन दिनों ऐसी वारदातों में काफी इजाफा हुआ है. जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी शनिवार दोपहर को गली से गुजर रही थी कि पड़ोस के प्रदीप ने उसे जबरदस्ती कमरे में खींच लिया. कमरे में पहले से ही संजीव उर्फ फौजी मौजूद था. बाहर पहरा देने के लिए नवीन व मीनू पत्नी मनोज खड़ी थी. प्रदीप व संजीव ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. मीनू प्रदीप की भाभी है.
पीड़िता किसी तरह वहां से छूटकर बाहर निकली और शोर मचाया. फिर ताऊ के घर में जाकर मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. वह बुरी तरह झुलस गई. उसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया. देर शाम किशोरी ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मीनू, नवीन व संजीव को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन प्रदीप अभी गिरफ्त से बाहर है.
hi