बिलावल भुट्टो के इश्क में गिरफ्तारी की खबरों के बीच हिना रब्बानी खार ने सयुंक्त राष्ट्र सभा की मिट्टिंग से लौटते वक़्त उनका बेकरारी से इंतजार कर रहे मीडिया को धत्ता बता दिया और काले शीशे की कार में छुप कर अपने घर को निकल गई. जानकारों का कहना है कि जब इन्सान का दिल व मन पाक-साफ होता है तो उसे किसी से मुंह छिपा कर या दामन बचा कर भागने की जरूरत नहीं पड़ती है. एक मंत्री का फर्ज होता है कि वह अपनी जनता के समक्ष पूरी तरह से निष्पक्ष रहे और अपनी छवि को साफ रखे. लेकिन पाक विदेशी मंत्री हिना रब्बानी खार ने ऐसा नहीं किया. अपने विदेशी दौरे से लौटते वक्त हिना ने पाक मीडिया को नजर अंदाज कर दिया. हिना की बिलावल भुंट्टो के साथ रोमांस की खबरें सुर्खियों में हैं. लाजमी है कि हिना के वापस लौटने पर मीडिया उनका एयरपोर्ट पर इंतजार कर रही थी. लेकिन हिना मुंह छिपाकर निकल गईं. बांग्लादेशी टैबलायड से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने मीडिया से बात करना तो दूर अलबत्ता अपना चेहरा भी दिखाना ठीक नहीं समझा और काले शीशे वाली कार से घर रवाना हो गईं.
हिना की इस हरकत पर टिप्पणी कसते हुए पाक के विदेश सचिव शमसद अहमद ने कहा कि हिना को इस तरह से अपना दामन बचाकर भागना नहीं चाहिए था. उन्हें निडर होकर लोगों के सवालों का सामना करना चाहिए था.
गौरतलब है कि पहले से ही बिलावल भुंट्टो संग अपनी प्रेम कहानी को लेकर हिना रब्बानी चर्चा में हैं उसपर से अब एयरपोर्ट से घर लौटते वक्त उन्होंने जिस तरह से पाक मीडिया व अन्य पाक अधिकारियों को नजरअंदाज किया इससे उनकी एक नकारात्मक छवि पैदा हो जाती है. अहमद ने कहा कि हिना इस मामले में सबसे बचना चाहती हैं, इसलिए वह मुंह छुपाकर चली गई. वह किसी विवादों में फंसना नहीं चाहती हैं.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्यार की कुछ कहानियां परवान पर चढ़ी हुई है. हिंदी फिल्म की मशहूर जोड़ी सैफ-करीना और पाक की नई लब स्टोरी हिना रब्बानी खार और बिलावल भुट्टो की. कुछ समय पहले पाकिस्तान की विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार जब भारत आई थीं तो पूरा देश उनकी अदाओं को देखकर फिदा हो गया था लेकिन किसी को क्या पता था कि पाकिस्तान में भी उनके कम दीवाने नहीं हैं, यह दीवानगी भुट्टो हाउस तक जा पहुंची और बिलावल भुट्टो खान के साथ अब उनके इश्क की चर्चा जोरों पर है जिसका खामियाजा सैफीना यानी सैफ और करीना की जोड़ी को भुगतना पड़ रहा है. खामियाजा इस नजरिए से कि कभी-कभी यह शादिया भी उस जोड़ी के करियर को चमकाने का काम करती हैं लेकिन ज्यादातर इसका फायदा हीरो को ही मिलता है लेकिन पाकिस्तान के इस लव-ट्विस्ट से अब सैफ और करीना भी असमंजस में होंगे कि कहीं उनकी शादी की पब्लिसिटी फीकी ना पड़ जाए.