राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर राजस्थान पत्रकार और साहित्यकार कल्याण कोष के संचालन हेतु दो वर्ष की अवधि के लिए प्रबन्ध समिति का पुनर्गठन किया है.
इसके अलावा समिति में मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार एम.यासीन, वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री सीताराम झालानी, मेघराज श्रीमाली एवं सत्यनारायण शर्मा, दैनिक भास्कर के त्रिभुवन, राजस्थान पत्रिका के आनन्द जोशी, राष्ट्रीय सहारा (उर्दू) की श्रीमती जीनत कैफी, पंजाब केसरी के अजय ढढ्ढा तथा ईटीवी राजस्थान के ईशमधु तलवार को सदस्य बनाया गया है.