Page Visited: 30
Read Time:2 Minute, 33 Second
-जैसलमेर से मनीष रामदेव||
जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित पर्यटक स्थल सम के धोरों में दिल्ली युनिवर्सिटी से घूमने आये करीब 300 छात्र विषाक्त भोजन का सेवन करने से बीमार पड गये जिन्हें वहां स्थित सेना के जवानों द्वारा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां पर अब उनका उपचार चल रहा है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ज्ञानोदय एक्सप्रेस रेल द्वारा कल जैसलमेर आये ये छात्र दोपहर में रेल्वे द्वारा प्रदान किये गये खाने के पैकेट लेकर तनोट माता के दर्शनों के लिये गये थे जहां पर दोपहर में इन छात्रों ने भोजन किया और भोजन करने के बाद एक के बाद एक बीमार पडना आरम्भ हो गये ऐसे में तनोट स्थित सेना चिकित्सकों ने इन्हें प्राथमिक उपचार देकर रवाना किया जहां से ये लोग सम गांव पहुंचे जहां पर इनके रूकने की व्यवस्था की गई थी लेकिन सम पहुंचने के बाद इन छात्रों की हालत और अधिक बिगडने लगी जिसके चलते सम स्थित सेना चिकित्सलाय से चिकित्सकों को बुलवाया गया और इन बच्चों का इलाज किया गया लेकिन कुछ बच्चों की हालत बिगडते देख सेना चिकित्सा कर्मियों ने इन बच्चों को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय रैफर कर दिया. जहां पर इतनी बडी संख्या में एकसाथ आये मरीजों के लिये चिकित्सालाय के सामने पार्किंग स्थल पर बडा सा टेंट लगा कर व्यवस्था की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे व व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बीमारों की मदद के लिये जैसलमेर के कई स्वयंसेवी संगठनों के लोग भी सामने आये जिन्होने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर बीमारों के उपचार में मदद की।
मनीष रामदेव बरसों से जैसलमेर से पत्रकारिता कर रहे हैं. वर्तमान एल्क्ट्रोनिक मीडिया के साथ साथ वैकल्पिक मीडिया के लिए भी अपना समय दे रहे हैं. मनीष रामदेव से 09352591777 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
गुरु अक्टूबर 4 , 2012
चाहे देश को बेच डालें या फिर कालेधन के बंदोबस्त में आम जनता के खिलाफ चांदमारी करें, राजनीति की पिच […]