जैसलमेर से मनीष रामदेव.
गत माह पाकिस्तान की सीमा से तस्करी करके लाई गई 8 किलो हेरोइन के मामले में फरार चल रहे तीन तस्करों की तलाश में एटीएस की टीमों ने उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन तस्करों का कोई सुराग एटीएस के हाथ नहीं लगा । गौरतलब है कि पिछले माह शहर के एक निजी होटल में 8 किलो हेरोइन की डिलेवरी के वक्त एटीएस व पुलिस की संयुक्त टीम ने 8 किलो हेरोइन जब्त कर तीन पंजाब के व एक स्थानीय तस्कर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में लिप्त तीन अन्य तस्कर हाशम खान, मोहम्मद खान उर्फ मोहम्मदिया तथा मक्खन खान फरार चल रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार पिछले दो दिनों से एटीएस की टीमों ने जैसलमेर में डेरा जमा रखा है और सम व शाहगढ़ थाना क्षेत्रों में फरार तस्करों के रिश्तेदारों व ढाणियों में दबिशें दी मगर आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। फिलहाल एटीएस द्वारा सम व शाहगढ़ के थानाधिकारियों को लिखित में नोटिस देकर फरार तस्करों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। उधर सुरक्षा एजेंसियां अंदेशा लगा रही है कि मक्खन व मोहम्मदिया अवैध रूप से सीमा पार कर पाकिस्तान फरार हो सकते हैं, ऐसे में सीमा क्षेत्र में बीएसएफ कड़ी सतर्कता बरत रही है।
सूत्रों के अनुसार हेरोइन के साथ पकड़े गए पंजाब के तस्कर गुरदीपसिंह ने पूछताछ में बताया था कि यह माल दिल्ली के हेरोइन तस्कर गोलाबारी के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन पड़ताल में गुरदीप सिंह की सभी बातें गलत पाई गई और असल में गोलाबारी एक सामान्य नशेड़ी पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि गुरदीपसिंह ने आपसी रंजिश के चलते गोलाबारी का नाम बताया था, अब एटीएस गुरदीपसिंह से फिर से पूछताछ कर सकती है, फिलहाल गुरदीपसिंह जेल में है।