जैसलमेर से मनीष रामदेव.
जैसलमेर जिले के रामदेवरा कस्बे में भल्ला फाउंडेशन द्वारा रामदेवरा की स्थानीय धर्मशाला में मंगलवार को 39वां अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। देशभर से आए करीब एक हजार से अधिक भांग प्रेमियों ने करीब डेढ़ क्विंटल भांग घोटकर प्रसादी स्वरूप गटकी। इसको लेकर कस्बे में दिनभर उत्सुकता के साथ चहल पहल रही।
भल्ला फाउंडेशन रामदेवरा की ओर से 39वां भांग स्नेह मिलन समारोह शुक्ल पक्ष की दशमी के अवसर पर मंगलवार को पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह 10 बजे के पश्चात ही स्थानीय धर्मशाला में देशभर से आए भांग प्रेमी यहां एकत्र होने लगे थे। भांग प्रेमियों ने उत्साह एवं जोश के साथ इस समारोह को आयोजित किया।
पहले गायत्री मंत्रोच्चार फिर गटकी भांग : भांग घोटने के पश्चात देशभर से आए हजारों भांग प्रेमियों ने दिवंगत धूना महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी। उसके बाद विधि विधान के साथ गायत्री मंत्रोच्चार कर पूजा अर्चना करके भांग प्रेमियों ने भांग गटकनी शुरू की। धर्मशाला परिसर में पश्चिम बंगाल, हरियाणा, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महारावद्ध से भांग प्रेमी रामदेवरा पहुंचे।
ऐसे घोटी भांग : भल्ला फाउंडेशन के अध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने बताया कि एक रात पहले ही 21 किलो भांग भिगोई जाती है। इसके अलावा इसमें 101 किलो दूध, 5 किलो खारक, 11 किलो बादाम, 5 किलो किशमिश, 6 किलो पिस्ता, 11 किलो शक्कर व 1 किलो काली मिर्च के अलावा अन्य सामग्री का मिश्रण तैयार करके पांच से सात घंटे तक मशक्कत करके इसका घोल तैयार किया जाता है।
इन्होंने गटकी भांग : आयोजनकर्ता किशनलाल हर्ष ने बताया कि आपसी प्रेम सौहार्द को बढ़ाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। कई वर्षों से भांग प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी। लेकिन अब इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कर भांग स्नेह मिलन का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी भांग प्रेमी अपनी अपनी स्वेच्छा से भांग की प्रसादी लेते हैं।
भांग स्नेह मिलन के अवसर पर भांगप्रेमी छोटू लाल जोशी, मदन जेरी, मनु आचार्य, प्रहलाद जोशी, रतनलाल कलवाणी, युसुम मेनन, भगवानदास कल्ला, विष्णुदत्त शर्मा, केशर व्यास व सतपाल अग्रवाल ने पांच से 6 किलो तक भांग गटकी।