लेखिका अमृता प्रीतम के बेटे और पोर्न फिल्म मेकर नवरोज क्वात्रा की हत्या की गुत्थी मुंबई पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
इन सभी ने लूट के इरादे से 65 वर्षीय कवात्रा की 14 सितंबर को बोरीवली स्थित उनके फ्लैट में हत्या कर दी थी. गिरफ्तार चार लोगों में एक युवती भी है जो कवात्रा के घर आती जाती थी. इस मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि सविता गुप्ता नामक युवती की तस्वीरें क्वात्रा अपने मन के मुताबिक खींचता था और इसके बदले उसे पैसे भी देता था. इस दौरान उसने सविता को अपनी संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी थी.
जांच के लिए पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले क्वात्रा के फोन कॉल की सूची हासिल की. इस सूची के आधार पर उसने 300 महिलाओं से बातचीत की. लेकिन पुलिस को सविता गुप्ता (21) पर संदेह हुआ. पुलिस के मुताबिक कवात्रा की संपत्ति को जानने के बाद सविता ने पेशे से फोटोग्राफर कवात्रा के घर में लूट की योजना बनाई. लूट के इरादे के बारे में सविता ने सबसे पहले अपने दोस्त विपुल बोस को बताया. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि सविता ने विपुल को 60 फोन किए थे. इसके बाद पुलिस ने विपुल से सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान विपुल ने अपना अपराध कबूल कर लिया. विपुल से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने गौरंग खले व सिध्दार्थ गुप्ता को पकड़ा.
पुलिस के मुताबिक विपुल ने कवात्रा के घर में लूट की साजिश रची थी. दादर में रहने वाले विपुल ने अपनी इस साजिश में अपने साथ रहनेवाले गौरंग को भी शामिल किया. सविता, विपुल व गौरंग क्वात्रा के घर में घुसे थे जबकि सिध्दार्थ को घर के बाहर पहरेदारी की जिम्मेंदारी दी गई थी.
घर में घुसे तीनों लोगों ने मिलकर जब कवात्रा से पैसे मांगे तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया और शोर मचाने लगा. इस पर विपुल ने कवात्रा का मुंह दबाया और सविता ने कवात्रा के पैर पकड़े. इस दौरान जब कवात्रा जमीन पर गिर पड़ा. ये सभी लोग कवात्रा के घर से मिले बीस हजार रुपए व उसका कैमरा लेकर भाग गए.
इस बारे में डीसीपी महेश पाटील ने बताया कि यह एक चुनौती पूर्ण मामला था. लिहाजा हमने जांच के लिए विशेष टीम बनाई थी. इस मामले को लेकर हमने 300 से अधिक महिलाओं से पूछताछ की. इसके बाद हमने जांच के दौरान पाया कि क्वात्रा की हत्या के दिन विपुल व सविता बोरीवली इलाके में मौजूद थे. उनके फोन कॉल इसका प्रमाण है. सविता लगातार विपुल के संपर्क में थी.
(भास्कर)
गुड