राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्विवार्षिक चुनावों में दैनिक नवज्योति जयपुर के संवाददाता हरीश गुप्ता अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं. चुनाव अधिकारी एल एल शर्मा ने बताया कि हरीश गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीरेन्द्र सिंह राठौड को 151 मतों से हराया. गुप्ता को 385 मत प्राप्त हुए.
महासचिव पद पर संजीव पचौरी निर्वाचित हुए हैं तो कोषाध्यक्ष पद पर पुरुषौतम सैनी विजयी घोषित हुए हैं.
उपाध्यक्ष के दो पदों पर राजेन्द्र कुमार शर्मा और मुकेश शर्मा, सचिव के चार पदों पर अनिता शर्मा, अनिल त्रिवेदी, डीसी जैन और सुनील शर्मा निर्वाचित हुए हैं. कार्यकारिणी के बारह पदों पर सुभाष चौधरी, मुकेश पारीक, अशोक भटनागर, राजेश पारीक, प्रेम प्रकाश शर्मा, अमित शर्मा, अभिषेक सिंह, रोहित जैन, सत्य पारीक, चंद्र मोहन मारोठिया, बलविन्दर कौर और शकील अहमद चुने गए हैं.
मीडिया दरबार के मॉडरेटर 1979 से पत्रकारिता से जुड़े हैं. एक साप्ताहिक से शुरूआत के बाद अस्सी के दशक में स्वतंत्र पत्रकार बतौर खोजी पत्रकारिता में कदम रखा, हिंदी के अधिकांश राष्ट्रीय अख़बारों में हस्ताक्षर. उसी दौरान राजस्थान के अजमेर जिले के एक सशक्त राजनैतिक परिवार द्वारा एक युवती के साथ किये गए खिलवाड़ पर नवभारत टाइम्स के लिए लिखी रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार श्री मिलाप चंद डंडिया की पुस्तक "मुखौटों के पीछे - असली चेहरों को उजागर करते पचास वर्ष" में भी संकलित की गयी है. कुछ समय के लिए चौथी दुनियां के मुख्य उपसंपादक रहे किन्तु नौकरी कर पाने के लक्खन न होने से तेईस दिन में ही चौथी दुनिया को अलविदा कह आये. नब्बे के दशक से पिछले दशक तक दूरदर्शन पर समसामयिक विषयों पर प्रायोजित श्रेणी में कार्यक्रम बनाते रहे. अब वैकल्पिक मीडिया पर सक्रिय.
bdhai ho team ko.