Read Time:2 Minute, 22 Second
-चन्दन भाटी||
जैसलमेर जिले के पोकरण थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्याकांड का एक घंटे के भीतर खुलासा कर आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया. मृतक रमजान के पुत्र को आरोपी बशीर खॉ ने डरा धमका कर व 500 रूपये का लालच देकर घर से भगा दिया था तथा घटना उजागर करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

मंगलवार को दीनमोहम्मद पुत्र आमद खॉ जाति मुसलमान निवासी जलन्धरी ( डिडानिया ) पुलिस थाना पोकरण ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करवायी कि “मेरे चचेरे भाई रमजान खॉ पुत्र हकीम खॉ मेरे पडौस में रहता था उसकी औरत चंदा के पड़ौसी बशीर खॉ पुत्र रायमल खॉ निवासी जलन्धरी से अवैध संबंध थे, इसी को लेकर पहले भी मुकदमें बाजी हुयी थी. जिसकी पति रमजान द्वारा विरोध करने पर तीस अगस्त रात को रमजान की पत्नि चंदा व चंदा के प्रेमी बशीर ने मिलकर हत्या कर लाश को गाड़ दिया है।”
इस रिपोर्ट पर पुलिस थाना जैसलमेर में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की और जाँच के दौरान आरोपी महिला चंदा पत्नि रमजान खॉ से कड़ाई से पुछताछ की गई तो उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। तत्पश्चात उपखण्ड मजिस्टै्ट, पोकरण से शव निकालने का अनुरोध किया जिनके आदेशानुसार विपीन शर्मा पुलिस उप अधीक्षक पोकरण उपस्थिति में रमेश कुमार थानाधिकारी पोकरण द्वारा ग्रामीणो के सहयोग से सावधानीपुर्वक शव का उत्खनन करवाया तथा बुरी तरह से सड़ी गली लाश को बाहर निकलवाया गया। इसके बाद पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
Facebook Comments