मुंबई में ताज होटल पर हमले का मुजरिम और लश्कर आतंकी सईद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जिंदाल जेल में अपने साथी अजमल कसाब के नक्शेकदम पर चल रहा है. जिंदाल हर रोज सुबह पांच बजे सहरी के लिए भेजा फ्राई, कीमा, चिकन रोल और मलाई की मांग करता है. धार्मिक भावनाओं को आहत होने से बचाने के लिए जिंदाल की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी उसकी हर फरमाइश को पूरा करने के लिए मजबूर हैं. इससे पहले अगस्त, 2009 में कसाब ने मटन बिरयानी की मांग करते हुए दिया गया खाना खाने से इनकार कर दिया था.
मुंबई के अखबार ‘मिड डे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, काला चौकी के एटीएस लॉक-अप में बंद जिंदाल हर सुबह भेजा फ्राई और मलाई मांग रहा है. उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को डर है कि मांगें पूरी न होने पर कोर्ट में जिंदाल उनके खिलाफ गलत आरोप लगा सकता है. मजबूरी में पुलिसकर्मी उसकी हर मांग पूरी कर रहे हैं.
मुंबई एटीएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘लश्कर आतंकी जिंदाल हर सुबह खजूर, दूध, मलाई, कीमा और भेजा फ्राई मांगता है. इनका इंतजाम करना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन हम किसी की धार्मिक भावनाओं को चोट नहीं पहुंचाना चाहते, फिर चाहे वहआतंकी ही क्यों न हो. हर रोज पांच बजे से पहले एक कॉन्स्टेबल इन सामानों का इंतजाम करने के लिए बाहर भेजा जाता है. कई बार कॉन्स्टेबल को भिंडी बाजार या मोहम्मद अली रोड तक जाना पड़ता है. कई बार हम अपने ऑफिस के नजदीक मौजूद मुस्लिम संगठनों या रोजा रखने वाले लोगों से भी इंतजाम करने को कह देते हैं. इसमें ध्यान रखा जाता है कि उसका खाना ज्यादा तीखा न हो.’
आखिर हमारा मेहमान है,और सरकारी मेहमान ,तो उसकी खातिरदारी तो करनी ही होगी.अधिकारी नहीं करेंगे ,तो जायेंगे कहाँ ?जब पुरे देश में इतने आतंकवादी और उनके सहानुभूति वाले लोग बैठें हैं तो यह सब करना ही होगा.फिर वोट बैंक का भी धयान रखना पड़ता है.
असम के दंगों की प्रतिकिरिया में मुंबई ,लुखनाऊ में शोर शराबा करने वालों के प्रति उदार रुख किस बात को इंगित करता है,अंदाज लगाया जा सकता है.असम वाले हाल अगर गुजरात में होते ,तो क्या मोदी सत्ता में रह सकते थे ?पर चश्मा बदलते देर नहीं लगती.अब आज दिग्गी,मनीष तिवारी,अम्बिका खुर्शीद,सिब्बल किस गुफा में चले गए ?आज उनकी आवाज इस सन्दर्भ में नहीं निकलती.आज वे सर्कार को बर्खास्त करने की मांग नहीं करते,जय कांग्रेस राज.
hiiiiiiiiiiiiiiiii