इम्फाल से खबर आई है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मणिपुर में आज विभिन्न हिस्सों में हुए चार बम विस्फोटों में दो लोग घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि थोबुल मेला ग्राउंड में हुए बम विस्फोट में दो लोग घायल हो गए. तीन अन्य बम विस्फोट सागोलबंद सालम लिकाई, तेलिपति और याईस्कूल में हुए. घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है.
तीन जबर्दस्त बम विस्फोट यहां राजधानी परिसर में उस समय हुए, जब मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह पहली मणिपुर राइफल्स के परेड मैदान में मुख्य समारोह के दौरान भाषण दे रहे थे.
घायल चार लोगों की पहचान वाई मनाउ सिंह (52), सनबंता दास (22), आकोइजाम देवी (65) और निंगोबम मणिसम देवी (65) के रूप में हुई है. सूत्रों ने बताया कि इनकी हालत गंभीर बताई जाती है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ा करने के निर्देश दिए. माना जा रहा है कि बम काफी पहले लगाए गए होंगे.
Leave a Reply