आसाम दंगे में बांग्लादेशियों के पक्ष में मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के कारण कई गाड़ियों को आग लगा दी गई. शनिवार दोपहर ढाई बजे के करीब 50 हजार लोग मुंबई के आजाद मैदान में धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे थे. ये लोग असम में हो रही हिंसा का विरोध कर रहे थे. भीड़ ने मैदान से बाहर निकलकर पहले रास्ता रोकने की कोशिश की और उसके बाद कई गाड़ियों को आग लगा दी. भीड़ को तितर-वितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और लाठीचार्ज किया है. मुंबई पुलिस के साथ-साथ केंद्रिय बलों को भी बुलाया गया है. पुलिस ने फॉयरिंग भी की है। भीड़ ने मीडिया पर भी हमला किया गया है। तीन ओबी वैन जला दी गई हैं और दो फोटोग्रॉफर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कुछ रिपोर्टर भी घायल हैं. फिलहाल मुंबई के आजाद मैदान के आसपास के इलाकों में हालात तनावपू्र्ण बने हुए हैं.
मुंबई पुलिस कमीश्नर देवेंद्र भाटी ने कहा, ‘कुछ शरारती तत्वों ने हिंसा शुरु की लेकिन अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं और चिंता करने की कोई बात नहीं है. मैं मीडिया के माध्यम से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.’
Leave a Reply