खबर है कि फोकस और हमार टीवी को मालिक मतंग सिंह को कांग्रेस में शामिल किया ही नहीं गया है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मीडिया दरबार को साफ कहा कि मतंग सिंह की वापसी की खबर पूरी तरह मनगढ़त और गलत प्रचारित है। तिवारी के मुताबिक, “मैंने पार्टी में अच्छी तरह से जांच लिया है और मेरी जानकारी के अनुसार मतंग सिंह को पार्टी में दोबारा शामिल नहीं किया गया है ।”
खबर है कि पार्टी आलाकमान ने यह संदेश देने के लिए ही मतंग सिंह के नोएडा स्थित कार्यालय और दिल्ली के गोल मार्केट स्थित आवास पर सीबीआई और इनकम टैक्स की छापेमारी करवाई थी। उधर सूत्रों ने बताया कि रेड में इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) के अधिकारी भी शामिल थे। इतना ही नहीं, छापेमारी दिल्ली और नोएडा के अलावे एनई टीवी के असम और एचवाई टीवी के हैदराबाद स्थित ठिकानों पर भी होने की खबर है।
गौरतलब है कि मतंग सिंह ने हाल ही में अपनी कांग्रेस में वापसी का ऐलान किया था। कहा तो यहां तक जा रहा है कि मतंग सिंह ने कई चैनलों पर इस खबर को चलवाने के लिए मोटी रकम भी खर्च की थी। अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मीडिया में बयान भी दे दिया था कि मतंग सिंह पार्टी में शामिल कर लिए गए हैं।
अगर आप फेसबुक यूजर हैं तो मतंग सिंह के कांग्रेस में नहीं शामिल किए जाने की खबर इस लिंक पर देख सकते हैं-
Leave a Reply