न्यूज-24 में अजीत अंजुम जैसे भारी-भरकम पेड़ के दोबारा हरे-भरे होने के साथ ही उनकी अनुपस्थिति गे उगे कुकुरमुत्ते उखड़ने लग गए हैं। सुप्रिय प्रसाद की टीम में रहे एक्जीक्यूटिव एडिटर सुनील झा ने न्यूज़-24 छोड़ दिया है। इसके पहले वे टीवी टुडे ग्रुप के साथ जुड़े हुए थे।
सुप्रिय प्रसाद के जाने के बाद न्यूज़-24 में सुनील झा के अधिकार बढ़ा दिए गए थे। लेकिन सूत्रों की माने तो उनकी नज़र चैनल हेड की कुर्सी पर थी। लेकिन उनकी यह आरजू पूरी नहीं हो पाई।
सुप्रिय के जाने के बाद पहले अनुराधा प्रसाद ने चैनल हेड के रूप में अपना नाम डाल दिया। फिर अजीत अंजुम को सारे अधिकार सौंप दिए गए। ऐसे में सुनील झा के पास वाहर जाने के सिवाय कोई और चारा नहीं बचा।
खबर है कि अजीत अंजुम ने सुनील झा को एंकरिंग करने से मना कर दिया था और सुनील अपने उपर कोई बंदिश नहीं चाहते थे। खबर है कि वे अपना इस्तीफ़ा देने से पहले कई और चैनलों में हाथ-पांव मार आए थे, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई।