-राजेश कुमार गुप्ता||
भ्रष्टाचार हमारे अंदर बस गया है. हम सभी अपने अपने तरीके से भ्रष्ट हैं. और इसका कारण है हमारे
हर आदमी भ्रष्ट है (अगर ये बात किसी को बुरी लगी हो तो मैं माफ़ी चाहूँगा), अपने अपने तरीके से और भ्रष्टाचार करने कि अपनी क्षमता से. एक रिक्शे वाला 10 रुपये के वाजिब भाड़े की जगह 12 या 15 रुपये लेकर भ्रष्टाचार करता है, एक छोटा बनिया 10 प्रतिशत मुनाफे की जगह 25 प्रतिशत मुनाफा कमा कर भ्रष्टाचार करता है और एक बड़ा व्यापारी या उद्योगपति अपनी क्षमता के मुताबिक लाखों या करोड़ों का भ्रष्टाचार करता है. ठीक इसी प्रकार छोटे ओहदे का कर्मचारी सैकड़ों में, क्लर्क/मुंशी वर्ग का हज़ारों में, अफसर लाखों, करोड़ों में और मंत्री/नेता अरबों खरबों में भ्रष्टाचार करते हैं. जिसकी जितनी पहुँच और ताकत है, वो उसी मुताबिक गलत काम करता है. एक रिक्शा वाला या मजदूर लाखों, करोड़ों में भ्रष्टाचार नहीं कर सकता और एक अफसर या नेता कुछ सौ की हेरा फेरी नहीं करेगा.
हम हर काम व्यवस्था से हट कर और तेजी के साथ कराना चाहते हैं, जिसके लिए काम करने वाले को लालच देकर अपना काम कराते हैं और इस प्रक्रिया में हम उसे भ्रष्ट बना देते हैं. लाइन में खड़े हो कर कोई काम नहीं करना चाहता है. कभी ये तकलीफदेह होती है तो कभी शान के खिलाफ़. सिनेमा घर में टिकट की लाइन हो, रेलवे टिकट का काउंटर हो, अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने की लाइन हो या फिर मैक डोनाल्ड में अपने बारी का इन्तजार, हमारी कोशिश लाइन को तोड़ कर आगे निकलने की होती है और इसके लिए हम कोई भी भ्रष्ट तरीका अपनाने को तैयार होते हैं.
बच्चा फेल हो गया हो तो उसको पास करने का उपाय, बिजली/टेलीफोन बिल में कमी करने का जुगाड़, मकान को मापदंड/नक़्शे से ज्यादा बनाने कि जुगत, अपने दूकान के सामने अतिक्रमण करने का प्रयास, लाल बत्ती पर चौराहे को पार करने की तीव्र इच्छा, पड़ोसी से बड़ा मकान, बड़ी गाड़ी का लालच और इसी तरह के कितने ही छोटे बड़े लालच, ख़्वाहिशें और दिखावा हमें भ्रष्ट बना देती है और इन सभी चीजों को हासिल करने के लिए हम सामने वाले को भ्रष्ट बना देते हैं.
आज नेता/मंत्री, अफसर, नौकरशाह, कर्मचारीगण, व्यापारी, उद्योगपति, शिक्षक, विद्यार्थी, डॉक्टर, वकील, सीए, जज, पुलिस सब भ्रष्ट कार्यप्रणाली के हिस्से हैं. उस पर जब इन्हीं में से लोकपाल और लोकायुक्त चुन कर आयेंगे तो या तो भ्रष्ट होंगे या भ्रष्ट बना दिए जायेंगे. इसे आप मेरी निराशावादी प्रवृति न समझें, यह आज के मानवजाति कि मूल प्रवृति बन गयी है, जिसका मैं भी हिस्सा हूँ. कितने होंगे जो अपनी यात्रा स्थगित कर देंगे या खड़े खड़े या अपने सामानों पर बैठ कर जायेंगे लेकिन टीटी को रिश्वत देकर जगह/बर्थ नहीं लेना चाहेंगे? ऐसे में अगर टीटी पैसे लेकर आपको बर्थ दे देता है तो क्या सिर्फ वही भ्रष्ट है?
हम आपने बच्चों को बचपन से भ्रष्टाचार की आदत डाल देते हैं. जब वह खाना नहीं कहा रहा होता, हम उसे लालच देकर खाना खिलाते हैं, जब वो पढ़ाई नहीं कर रहा होता, तो पढ़ने के लिए लालच देते हैं और देखते देखते हमारा यह मामूली और मासूम सा दिखने वाला रवैया बच्चे के अन्दर भ्रष्टाचार कि नीवं डाल देता है.
ज्यादातर लोग रामलीला मैदान में या जंतर मंतर में पहले पहले भ्रष्टाचार से त्रस्त एक उम्मीद और नई आशा से इकट्ठे हुए थे, पर बाद में उसी जगह पिकनिक का केंद्र बन गया. मीडिया को तो बिलकुल दोष न दें. अन्ना के आन्दोलन को इतना सफल और इन ऊँचाइयों तक पहुंचाने वाला मीडिया ही है. बल्कि यह कहिये कि अन्ना और उनकी टीम इस अभूतपूर्व सफलता और ख्याति को संभाल न सकी क्योंकि यह सफलता उनके हाथों वैसे ही लगी जैसे कि “अंधे के हाथ बटेर”. और आज की दुर्दशा का कारण अन्ना के टीम में कुछ मतलब परस्त, दोमुंहे, और आस्तीन के सांप का होना है, जिससे मीडिया का कोई लेना देना नहीं है. पिछले आन्दोलन में स्वामी अग्निवेश बे नकाब हुए थे और इस आन्दोलन में केजरीवाल और भूषणद्वै (शांति और प्रशांत).
भ्रष्टाचार हटाने की जिम्मेदारी सिर्फ अन्ना की नहीं है और न ही इस आन्दोलन पर उनका एकाधिकार है. अगर भ्रष्टाचार उन्मूलन को हम जन आन्दोलन बनाना चाहते हैं तो यह समस्त नागरिकों का सामूहिक प्रयास होगा जिसे हम अपने अन्दर के भ्रष्टाचार को ख़त्म करके शुरू कर सकते हैं. इसके लिए हम सब को सही मायनों में दिल और दिमाग से अन्ना बनना पड़ेगा. सिर्फ “मैं अन्ना हूँ” कि टोपी पहन लेने से कुछ नहीं होने वाला.
ऊपर दिए हुए सारे कथन और विचार मेरे निजी हैं और किसी व्यक्ति या समूह के तरफ़ संकेत या इशारा नहीं करते और जो नाम लिए गए हैं वह किसी को बदनाम करने के लिए नहीं हैं और सिर्फ उदाहरण मात्र हैं. अगर उपरोक्त कथन या विचारों से किसी को कष्ट पहुंची हो या आपत्तिजनक लगे तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ.
I agree this thot.
भ्रष्टाचार से जमींदोज होती -लोकतंत्र की धरोहर.
कभी लिखी थी एक तकदीर गाँधी के सिकन्दर ने भारत की राजनिति में.
सदाचार का ध्वझ से भ्रष्टाचार मिटाने की |.
की थी उम्मीद मिटेगा *भ्रष्टाचार *गाँधी के सदाचार मन्त्र और शासन के मजबूत तन्त्र से.
-बनाया था रास्ता -साल था 1963 महिना तारीख 30 नवम्बर |.
दम्भ भरा था लोकसभा में नंदा ने थे वो पंडित नेहरु शासन के प्रखर ग्रहमंत्री.
नंदा के इस -संकल्प से आया था राजनेतिक bhunchal की ऐसे केसे मिटेगा भ्रष्टाचार 2 साल में.
संसद में गूंजी थी बहस की इक लहर -राममनोहर लोहिया खुद बने थे बहस का मुद्दा.
संसद में सुन बहस को ग्रहमंत्री नंदा ने राह बनाई थी जन भागीदारी को संयुक्त सदाचार की राह से.|.
अबतक का पहला था ग्रहमंत्री था वो नंदा देश में -था वो ऐसा माई का लाल-नाम था गुलजारीलाल नाम प्यारा.
-काम भी प्यारा -मगर हुआ वो संत प्रवर्ति की भावुकता में १९६६ में ग्रहमंत्री रहते *भ्रष्टाचारियों की साजिस में हलाल ||.
फिर ना हुई कभी ऐशी सदाचार की जोरदार बात -७ नवम्बर ६६ के दगे में लोकतंत्र की कोठी बनी थी काली रात –
तभी से सोच रहे अभी तक हम सब -देश में *भ्रष्टाचार केसे मिटायेंगे * मजबूरी परिस्थितियाँ राजनिति की केसे हटायेंगे |.
बीत गये आजादी को वादों पर वादों में हर चुनाव देखते 65 साल -बड रहा भ्रष्टाचार अब होता है आंदोलनों में ये मलाल.
रास्ता लोकपाल से पहले देश की नियत का है यारो -पहले सदाचार लाओ लोकायुक्त कम नही उसके अधिकार को आजमाओ.
सतर्कता आयुक्त एक बार तो जागे प्रशासनिक सुधार आयोग हो एक बार फिर आगे ,फिर बनेगा देखो जोरदार केसे लोकपाल.
अन्ना आन्दोलन से नसीहत मिली देश को नंदा आन्दोलन के बाद -जनादेश पहली ताकत स्वच्छ लोकतंत्र की आजमा लो ये बात.